Advertisement
Advertisement
Advertisement

बालकनी वाला रूम चाहते थे सुरेश रैना? वीरेंद्र सहवाग ने बताया CSK ने क्यों नहीं खरीदा सुरेश रैना को

Suresh Raina को आईपीएल 2022 की नीलामी के दौरान धोनी की टीम सीएसके ने नहीं खरीदा था। सुरेश रैना के अनसोल्ड रहने के पीछे की वजह पर वीरेंद्र सहवाग ने प्रकाश डाला है।

Advertisement
Virender Sehwag on why MS Dhoni CSK did not buy Suresh Raina
Virender Sehwag on why MS Dhoni CSK did not buy Suresh Raina (Virender Sehwag on Suresh Raina)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Mar 29, 2022 • 10:06 AM

चैन्नई सुपर किंग्स ऐसी फ्रेंचाइजी है जो अपने खिलाड़ियों को बैक करने के लिए जानी जाती है। आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन के दौरान भी सीएसके को अपने पुराने खिलाड़ियों पर जमकर बोली लगाते हुए देखा गया। धोनी की टीम ने आईपीएल मेगा ऑक्शन में ड्वेन ब्रावो, रॉबिन उथप्पा जैसे उम्रदराज खिलाड़ियों पर भी बोली लगाकर उन्हें अपने स्कवॉड में शामिल किया लेकिन, एक नाम जो सीएसके की लिस्ट से मिसिंग था वो नाम सुरेश रैना (Suresh Raina) का था। 

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
March 29, 2022 • 10:06 AM

आईपीएल के इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक सुरेश रैना पर नीलामी के दौरान सीएसके ने एक बार भी बोली नहीं लगाई जो इस बात को दर्शाता था कि सीएसके ने सुरेश रैना को छोड़ने का मन बन लिया था। अब सुरेश रैना के करीबी और टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने सुरेश रैना के अनसोल्ड रहने के पीछे के राज से परदा उठाया है।

Trending

वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि सुरेश रैना के साथ जो हुआ वो 2020 में दुबई में हुए IPL की वजह से उनके साथ हुआ। एक जाने माने यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान सहवाग ने कहा, 'सुरेश रैना के लिए दुख है इतने साल उन्होंने सीएसके के लिए खेला। मेरे हिसाब से जाते-जाते उन्हें भी फेयरवेल मैच देना चाहिए था। सीएसके उन्हें 2 करोड़ में खरीदती और भले ही 1 मैच खिलाकर उन्हें अलविदा कह देती लेकिन फिर भी उन्हें सुरेश रैना को 1 मैच खिलाना चाहिए था।'

वीरेंद्र सहवाग ने आगे कहा, 'शायद 2020 में जब दुबई में सुरेश रैना आईपीएल छोड़कर आए और उसकी वजह से उनके रिश्ते खराब हुए इस वजह से उन्हें नहीं खरीदा गया। जो भी हुआ दुबई में उसके बाद सुरेश रैना की बेस प्राइज को लेकर तो डिस्कसन हुआ ही नहीं होगा कि उनका बेस प्राइज 2 करोड़ ज्यादा है। डिसकसन ये हुआ होगा कि हमें सुरेश रैना को लेना ही नहीं है।'

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि आईपीएल 2020 के दौरान दुबई में सुरेश रैना होटल के कमरे से खुश नहीं थे। वह धोनी जैसा रूम चाहते थे, क्योंकि उन्हें अपने रूम की बालकनी पसंद नहीं थी। इस कारण उन्होंने आईपीएल छोड़ने का फैसला किया था। उस वक्त धोनी ने भी उन्हें समझाने की काफी कोशिश की थी लेकिन वो नहीं माने और आईपीएल छोड़कर दुबई से भारत लौट आए थे।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Suresh Raina (@sureshraina3)

इस पूरे मामले पर सीएसके के मालिक श्रीनिवासन ने कहा था, 'कई बार सफलता आपके सिर पर चढ़ जाती है।  क्रिकेटर पुराने दिनों के तुनक मिजाज अभिनेता की तरह होते हैं। मुझे लगता है कि वो वापस आना चाहेंगे। अभी सीजन शुरू नहीं हुआ है और उन्हें ऐहसास होगा कि वो क्या छोड़कर गए हैं (11 करोड़ रुपये सैलरी)।

यह भी पढ़ेें: 4 मौके जब क्रिकेटर्स ने साथी खिलाड़ी को जड़ा थप्पड़

Advertisement

Advertisement