थप्पड़ कांड इस वक्त सुर्खियों में है। जाने माने एक्टर विल स्मिथ ने आस्कर अवार्ड फंक्शन (Will Smith Oscar 2022) में होस्ट क्रिस रॉक को थप्पड़ जड़ दिया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, शो के होस्ट ने विल स्मिथ की पत्नी का मजाक उड़ाया था जिसके बाद विल स्मिथ चुपचाप अपनी कुर्सी से उठे और होस्ट को थप्पड़ जड़ दिया। क्रिकेट के मैदान पर ही थप्पड़ कांड की गूंज सुनाई दे चुकी है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे 4 वाक्ये जब क्रिकेटर्स को साथी खिलाड़ी पर ही हमला करते और थप्पड़ जड़ते हुए देखा गया था।
हरभजन सिंह और श्रीसंत: क्रिकेट के मैदान पर घटे इस कांड को शायद ही कोई फैन कभी भूल पाए। हरभजन सिंह ने मुंबई की हार के बाद पंजाब के खिलाड़ी श्रीसंत के रवैये से दुखी होकर उन्हें थप्पड़ जड़ दिया था। थप्पड़ खाने के बाद श्रीसंत को मैदान पर रोते हुए देखा गया। इस मामले ने काफी तूल भी पकड़ा था बाद में भज्जी पर फाइन लगाकर उन्हें पूरे टूर्नामेंट के लिए निलम्बित कर दिया गया था।



