Advertisement
Advertisement
Advertisement

4 मौके जब क्रिकेटर्स ने साथी खिलाड़ी को जड़ा थप्पड़, 2 खिलाड़ी लगे थे फूट-फूटकर रोने

थप्पड़ कांड सुर्खियों में है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे 4 मौके जब क्रिकेटर्स ने अपने ही साथी खिलाड़ी को थप्पड़ जड़ दिया था। इस लिस्ट में शाहिद अफरीदी से लेकर हरभजन सिंह का नाम है।

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap March 28, 2022 • 14:56 PM
Shahid Afridi to Harbhajan Singh 4 occasions when cricketers slapped fellow player
Shahid Afridi to Harbhajan Singh 4 occasions when cricketers slapped fellow player (4 occasions when cricketers slapped fellow player)
Advertisement

थप्पड़ कांड इस वक्त सुर्खियों में है। जाने माने एक्टर विल स्मिथ ने आस्कर अवार्ड फंक्शन (Will Smith Oscar 2022) में होस्ट क्रिस रॉक को थप्पड़ जड़ दिया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, शो के होस्ट ने विल स्मिथ की पत्नी का मजाक उड़ाया था जिसके बाद विल स्मिथ चुपचाप अपनी कुर्सी से उठे और होस्ट को थप्पड़ जड़ दिया। क्रिकेट के मैदान पर ही थप्पड़ कांड की गूंज सुनाई दे चुकी है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे 4 वाक्ये जब क्रिकेटर्स को साथी खिलाड़ी पर ही हमला करते और थप्पड़ जड़ते हुए देखा गया था।

हरभजन सिंह और श्रीसंत: क्रिकेट के मैदान पर घटे इस कांड को शायद ही कोई फैन कभी भूल पाए। हरभजन सिंह ने मुंबई की हार के बाद पंजाब के खिलाड़ी श्रीसंत के रवैये से दुखी होकर उन्हें थप्पड़ जड़ दिया था। थप्पड़ खाने के बाद श्रीसंत को मैदान पर रोते हुए देखा गया। इस मामले ने काफी तूल भी पकड़ा था बाद में भज्जी पर फाइन लगाकर उन्हें पूरे टूर्नामेंट के लिए निलम्बित कर दिया गया था।

Trending


हारिस राऊफ और कामरान गुलाम: पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान लाहौर कलंदर्स के खिलाड़ी हारिस राऊफ को अपने ही टीममेट कामरान गुलाम पर गुस्सा निकालते हुए देखा गया था। गुस्से में हारिस राऊफ ने कामरान गुलाम को थप्पड़ जड़ दिया था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।

मोहम्मद आसिफ और शोएब अख़्तर: शोएब अख्तर मैदान के अंदर और मैदान के बाहर अपने गुस्सैल रवैये के लिए काफी सुर्खियों में रहे थे। ऐसा ही मामला तब सामने आया जब शोएब अख्तर ने सारे नियमों को ताक पर रखते हुए साथी खिलाड़ी मोहम्मद आसिफ़ की बल्ले से धुलाई की थी। ड्रेसिंग रूम में शोएब अख्तर ने मोहम्मद आसिफ के बाएं जांघ पर बल्ला मारा था। इस घटना के सामने आने के बाद उनपर 3 मैचों का बैन लगा था। 

शाहिद अफरीदी और मोहम्मद आमिर: अब्दुल रज्जाक ने न्यूज चैनल पर बातचीत के दौरान इस बात का खुलासा किया था कि शाहिद अफरीदी ने मोहम्मद आमिर को थप्पड़ जड़ा था। अब्दुल रज्जाक ने दावा किया था कि शाहिद अफरीदी से थप्पड़ खाने के बाद ही मोहम्मद आमिर ने फूट-फूटकर रोने के बाद स्पॉट फिक्सिंग में शामिल होने की बात कबूली थी। स्‍पॉट फिक्सिंग में दोषी पाए जाने के बाद आमिर को जेल जाना पड़ा था।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

बता दें कि क्रिकेट में ऐसे कई मौके आए हैं जब क्रिकेटर्स को मैदान पर और मैदान के बाहर भी गुस्सा करते हुए देखा गया है। इंग्लैंड के खिलाड़ी बेन स्टोक्स और एलेक्स हेल्स ने नशे की हालत में बीच सड़क पर मारपीट की थी जिसके बाद इन दोनों खिलाड़ियों को जेल जाना पड़ा था।


Cricket Scorecard

Advertisement