Advertisement
Advertisement
Advertisement

260 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले खिलाड़ी ने बोला-'मुरलीधरन मेरे आसपास नहीं, मैं हूं महान'

मुथैया मुरलीधरन के नाम टेस्ट क्रिकेट में 800 विकेट दर्ज हैं। वहीं मुथैया मुरलीधरन ने वनडे क्रिकेट के इतिहास में भी सबसे ज्यादा 534 विकेट झटके हैं।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma August 24, 2022 • 15:50 PM
Cricket Image for Chris Gayle Says I Am The Greatest Off Spinner Not Muttiah Muralitharan
Cricket Image for Chris Gayle Says I Am The Greatest Off Spinner Not Muttiah Muralitharan (Muttiah Muralitharan)
Advertisement

Chris Gayle 6ixty: क्रिस गेल 43 साल के होने को हैं। क्रिस गेल ने आधिकारिक तौर पर खेल के किसी भी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा नहीं की है। 'यूनिवर्स बॉस' के नाम से मशहूर क्रिस गेल ने आखिरी बार 2021 टी 20 विश्व कप में वेस्टइंडीज के लिए इंटरनेशनल मैच खेला था। T20 क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाला ये खिलाड़ी '6ixty' की तैयारी कर रहा है।

बुधवार से कैरेबिया में 60-बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू हो रहा है। गेल टूर्नामेंट के सबसे बड़े चेहरों में से एक हैं। इस बीच क्रिस गेल ने अपने गेंदबाजी कौशल के बारे में बातचीत की है। क्रिस गेल ने खुद को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ ऑफ स्पिनर घोषित कर दिया है। क्रिस गेल ने ESPNCricinfo के साथ मजेदार बातचीत की जब उनसे उनकी बॉलिंग को लेकर सवाल पूछा गया।

Trending


क्रिस गेल ने कहा, 'आप जानते हैं क्या? मेरी गेंदबाजी स्वाभाविक है। निश्चित रूप से, मुझे गेंदबाजी करनी है। मैं अब तक का सबसे महान ऑफ स्पिनर हूं। मुरली (मुथैया मुरलीधरन) निश्चित रूप से इसका मुकाबला नहीं कर पाएंगे। मेरी इकोनॉमी सबसे अच्छी है। यहां तक कि सुनील नारायण तक उसके करीब नहीं आ सकते हैं।'

टी20 क्रिकेट में 14562 रन बनाने वाले गेल ने कहा कि वह 6ixty जैसे नए फॉर्मेट के साथ क्रिकेट के मैदान पर वापसी को लेकर काफी उत्साहित हैं। गेल ने कहा, 'मैं मैदान में वापस आने के लिए वास्तव में उत्साहित हूं। मैं फिर से एक बच्चे की तरह हूं, पहले गेम की प्रतीक्षा कर रहा हूं। मुझे शेप में वापस आना होगा।'

यह भी पढ़ें: 5 क्रिकेटर जिन्होंने खेल को किया शर्मशार, लिस्ट में 2 भारतीय खिलाड़ी शामिल

वहीं अगर मुथैया मुरलीधरन की बात करें तो मुरली क्रिकेट इतिहास के सबसे महान ऑफस्पिनर हैं। मुथैया मुरलीधरन के नाम टेस्ट और वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में मुरली ने 1000 से भी ज्यादा विकेट झटके हैं।


Cricket Scorecard

Advertisement