क्रिस गेल ने किंग्स XI पंजाब की टीम के साथियों से कहा, IPL को अपने आप को तोड़ने मत दो, देखें VIDEO
वेस्टइंडीज और किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज क्रिस गेल ने रविवार को अपनी आईपीएल टीम के साथियों को ढाढस बंधाया है। पंजाब इस बार भी आईपीएल में अच्छा नहीं कर सकी और प्लेऑफ में जगह बनाने से चूक गई। टीम
वेस्टइंडीज और किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज क्रिस गेल ने रविवार को अपनी आईपीएल टीम के साथियों को ढाढस बंधाया है। पंजाब इस बार भी आईपीएल में अच्छा नहीं कर सकी और प्लेऑफ में जगह बनाने से चूक गई। टीम ने 12 अंकों के साथ छठे स्थान पर रहते हुए लीग का अंत किया।
पंजाब ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें गेल अपनी टीम से कह रहे हैं, "मेरे लिए यह आईपीएल का दुखद अंत है, लेकिन आप आईपीएल को अपने आप को तोड़ने की मंजूरी नहीं दे सकते। यह हकीकत में आपको जिंदगी के बारे में सिखाती है। यह क्रिकेट का व्यवहार है। क्रिकेट आपको जिंदगी के बारे में बताता है, इसके उतार-चढ़ाव के बारे में बताता है, आप जानते हैं कि यह खेल है।"
Trending
गेल ने कहा, "साथ देने के लिए हर एक इंसान का शुक्रिया।"
पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल ने कहा कि टीम जिस तरह से खेली उस पर उन्हें गर्व है।
उन्होंने कहा, "हम जिस तरह से खेले उस पर हमें गर्व है। हम अगले साल मजबूत वापसी करेंगे और कुछ खुशी के पल देखेंगे।"
उन्होंने कहा, "यह मुश्किल साल रहा है। ऐसे ही खेल चलता है, ऐसे ही आईपीएल होता है। अगले साल मजबूती से वापसी करते हैं।"
We believe #SaddaPunjab #IPL2020 #KXIP pic.twitter.com/Eol8M5sbjo
— Kings XI Punjab (@lionsdenkxip) November 7, 2020