Advertisement
Advertisement
Advertisement

क्रिस गेल ने नए वर्ष के लिए टेस्ट टीम में वापसी का संकल्प लिया

मेलबर्न, 16 दिसम्बर | अपनी धुरंधर बल्लेबाजी के लिए मशहूर वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल ने कहा है कि नए वर्ष के लिए उनका संकल्प टेस्ट टीम में वापसी है, जिसके लिए वह चोटिल होने से बचेंगे। समाचार एजेंसी के

Advertisement
क्रिस गेल ने नए वर्ष के लिए टेस्ट टीम में वापसी का संकल्प लिया
क्रिस गेल ने नए वर्ष के लिए टेस्ट टीम में वापसी का संकल्प लिया ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 16, 2015 • 04:20 PM

मेलबर्न, 16 दिसम्बर | अपनी धुरंधर बल्लेबाजी के लिए मशहूर वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल ने कहा है कि नए वर्ष के लिए उनका संकल्प टेस्ट टीम में वापसी है, जिसके लिए वह चोटिल होने से बचेंगे। समाचार एजेंसी के मुताबिक गेल ने बुधवार को कहा है कि अगर उन्हें पीठ में चोट ना होती तो वह आस्ट्रेलिया के साथ जारी टेस्ट सीरीज में खेल रहे होते। गेल इसी वर्ष हुई पीठ की सर्जरी के बाद अब तक पूरी तरह स्वस्थ नहीं हो सके हैं। उन्होंने आगे कहा, "मैंने अभी खेल से संन्यास नहीं लिया है। टेस्ट क्रिकेट अभी भी मेरे एजेंडा में है।"

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 16, 2015 • 04:20 PM

उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि उनका ध्यान टेस्ट क्रिकेट से हटा नहीं है लेकिन चोट ने उनकी वापसी को जरूर टाल दिया है। वह इस समय आस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग (बीबीएल) टी-20 लीग में मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम से खेल रहे हैं। महीने की शुरुआत में उन्होंने बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) के चार मैचों में भी हिस्सा लिया था।

Trending

बीपीएल में बारिसल बुल्स की तरफ से चटगांव वाइकिंग्स के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने 92 रन बनाए थे। उन्होंन अपनी इस पारी के बारे में कहा, "मैंने उससे पहले काफी दिनों तक बल्लेबाजी नहीं की थी, लेकिन जब मैंने 92 रन बनाए तो मैं काफी खुश हुआ। इतने दिनों तक क्रिकेट से दूर रहने के बाद खेलना बहुत मुश्किल होता है।"

बीपीएल में अपने प्रदर्शन पर उन्होंने कहा, "मैंने वहां जो मैच खेले उनसे मुझे काफी फायदा मिला।" खराब दौर से गुजर रही वेस्टइंडीज टीम को युवा बताते हुए गेल ने टीम को प्रोत्साहित करने की अपील भी की। उन्होंने कहा, "हमें पूरी दुनिया में पंसद किया जाता है। हम इस समय अच्छा क्रिकेट नहीं खेल पा रहे हैं, लेकिन यह एक युवा टीम है इसलिए हमें उनकी आलोचना करने के बजाय प्रोत्साहित करना चाहिए। हमें उन्हें समय देना होगा।"

Advertisement

TAGS
Advertisement