Advertisement

VIDEO : क्रिस जॉर्डन बने केएल राहुल, फ्लिक शॉट से लगा दिया स्टाइलिश छक्का

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे टी-20 मैच के दौरान क्रिस जॉर्डन ने एक ऐसा छक्का लगाया जिसने फैंस को केएल राहुल की याद दिला दी।

Advertisement
Cricket Image for VIDEO : क्रिस जॉर्डन बने केएल राहुल,  फ्लिक शॉट से लगा दिया स्टाइलिश छक्का
Cricket Image for VIDEO : क्रिस जॉर्डन बने केएल राहुल, फ्लिक शॉट से लगा दिया स्टाइलिश छक्का (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Oct 12, 2022 • 03:46 PM

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी-20 में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट पर 178 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया को करो या मरो वाले मुकाबले में जीत के लिए 179 रनों का लक्ष्य दिया। इस मैच में वैसे तो डेविड मलान और मोईन अली ने चौके-छक्कों की जमकर आतिशबाज़ी की लेकिन पारी खत्म होते-होते क्रिस जॉर्डन मेला लूट गए।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
October 12, 2022 • 03:46 PM

इंग्लैंड की पारी का आखिरी ओवर मार्कस स्टोइनिस कर रहे थे और इस ओवर की आखिरी गेंद पर क्रिस जॉर्डन स्ट्राइक पर थे। इस गेंद पर जॉर्डन ने लेग साइड की तरफ बिल्कुल केएल राहुल स्टाइल में फ्लिक करके छक्का जड़ दिया। उनका ये छक्का देखकर फैंस को एकतरफ केएल राहुल की याद आ गई जबकि छक्का खाने के बाद स्टोइनिस के चेहरे पर निराशा साफ देखी जा सकती थी।

Trending

इस छक्के का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है और अगर इंग्लिश टीम ये मैच करीबी अंतर से जीतने में सफल रहती है तो उन्हें जॉर्डन के इस छक्के का एहसान मानना होगा। वहीं, अगर इस मैच में बाकी इंग्लिश बल्लेबाज़ों की बात करें तो इंग्लैंड के दोनों धाकड़ ओपनर्स जोस बटलर और एलेक्स हेल्स इस मैच में सस्ते में आउट हो गए।

Also Read: Live Cricket Scorecard

इसके बाद बेन स्टोक्स भी एक और बार फेल हो गए लेकिन फिर मोर्चा संभाला डेविड मलान और मोईन अली की जोड़ी ने। इन दोनों ने इंग्लैंड के लिए 92 रनों की साझेदारी करके इंग्लैंड को मैच में वापस ला खड़ा किया और किसी तरह इंग्लैंड की टीम 178 तक पहुंचने मे सफल रही। हालांकि, अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या गेंदबाज़ इन 178 रनों का बचाव कर पाते हैं या नहीं।

Advertisement

Advertisement