द हंड्रेड टूर्नामेंट में वेल्श फॉयर और साउथ ब्राइव के बीच खेला गया मुकाबला सदर्न ब्रेव की टीम ने 2 रन से जीत लिया। इस मैच में सदर्न ब्रेव के लिए जीत के हीरो इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज क्रिस जॉर्डन रहे जिन्होंने इस मैच में बल्ले से तबाही मचाते हुए शानदार फिफ्टी लगाई। जॉर्डन ने इस मैच में 3 चौकों और 7 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 32 गेंदों में 70 रन बनाए। ये उनकी पारी का ही असर था कि उनकी टीम रोमांचक मुकाबले में 2 रन से जीत गई।
मज़ेदार बात ये रही कि जॉर्डन को उनकी गेंदबाजी के लिए जाना जाता है लेकिन इस मैच में उन्होंने एक भी गेंद नहीं डाली। जॉर्डन ने इस मैच में जिस तरह की बल्लेबाजी की शायद आपने इससे पहले कभी नहीं देखी होगी। उनकी इस पारी के चलते ही सदर्न ब्रेव की टीम 100 गेंदों में 147 के स्कोर तक पहुंच पाई और बाद में वेल्श फॉयर की टीम चेज़ करते हुए 145 पर ही रुक गई।
इस मैच की बात करें तो सदर्न ब्रेव की टीम एक वक्त 56 रनों पर ही 6 विकेट गंवा चुकी थी लेकिन क्रिस जॉर्डन ने पारी को संभालते हुए मैदान पर हाहाकार मचा दिया। जॉर्डन ने हारिस रऊफ और शाहीन अफरीदी जैसे गेंदबाजों को भी नहीं बख्शा और जमकर रन बरसाए। हालांकि, हैरानी की बात ये रही कि इतनी शानदार बल्लेबाजी के बाद कप्तान जेम्स विंस ने उनसे एक भी गेंद नहीं डलवाई।
Chris Jordan, take a bow
— The Hundred (@thehundred) August 4, 2023
A performance of 70 runs from just 32 balls, including 7 sixes #TheHundred pic.twitter.com/Z2nqWBzaJF