इन 6 बल्लेबाजों के सामने गेंदबाजी करने से डरते हैं क्रिस मॉरिस, लिस्ट में 2 भारतीय खिलाड़ी भी शामिल
साउथ अफ्रीका के स्टार ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस ने इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के साथ-साथ दुनिया की कुछ बेहतरीन टी-20 लीग में भाग लिया है और अच्छा प्रदर्शन किया है। कई बार मॉरिस को बल्लेबाजों के सामने बल्लेबाजी करने में परेशानी...
साउथ अफ्रीका के स्टार ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस ने इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के साथ-साथ दुनिया की कुछ बेहतरीन टी-20 लीग में भाग लिया है और अच्छा प्रदर्शन किया है। कई बार मॉरिस को बल्लेबाजों के सामने बल्लेबाजी करने में परेशानी भी आई है और मॉरिस ने हालिया इंटरव्यू में उन बल्लेबाजों के नाम भी बताए हैं जिनके सामने गेंदबाजी करने में मॉरिस को परेशानी आती है।
मॉरिस की लिस्ट में जो पहला नाम है वो भारतीय कप्तान विराट कोहली का है। अफ्रीकी खिलाड़ी ने कोहली के अलावा कुछ और भी खिलाड़ियों का नाम लिया है। दूसरे खिलाड़ी के रूप में उन्होंने टीम इंडिया के विस्फोटक ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को रखा है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के खतरनाक ओपनर डेविड वॉर्नर और न्यूजीलैंड के कप्तान और करिश्माई बल्लेबाज केन विलियमसन भी मॉरिस की लिस्ट में शामिल है।
Trending
खलीज टाइम्स से बात करते हुए कोहली ने कहा," विराट कोहली एक जीनियस है और वो बेमिसाल हैं। वॉर्नर को हमेशा गेंदबाजी करने में परेशानी हुई है कि क्योंकि वो आपके खिलाफ हमेशा आक्रमण करने की सोचते हैं। और जिस इंसान को मुझे गेंदबाजी करने से नफरत है क्योंकि वो इतना शानदार है और इस प्लानेट का सबसे बेहतरीन इंसान है, वो हैं केन विलियमसन। मुझे बहुत गुस्सा आता है लेकिन वो बहुत ही बेहतरीन इंसान है।"
आगे बात करते हुए मॉरिस ने बयान दिया,"मैं इसमें कुछ और नामों को जोड़ना चाहता हूं और हार्दिक पांड्या भी एक नाम है। वो काफी शानदार है और वो कितने बेहतरीन तरीके से गेंद पर प्रहार करते हैं।"
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
आगे बात करते हुए इस खिलाड़ी ने अपने ही देश के स्टार बल्लेबाज और टी-20 के महारथी एबी डी विलियर्स का नाम लिया है। इसके अलावा उन्होंने हाशिम अमला को भी अपनी इस लिस्ट में शामिल किया है।