Chris Woakes Ruled out from 5th Test: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स (Chris Woakes) भारत के खिलाफ ओवल में खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के बाकी बचे मुकाबले से बाहर हो गए हैं। ओवल टेस्ट के पहले दिन बाउंड्री पर फील्डिंग करते हुए उन्हें कंधे पर चोट लग गई थी जिसके बाद वो मैदान से बाहर चले गए थे।
अब इस टेस्ट के दूसरे दिन से पहले इंग्लैंड ने आधिकारिक रूप से ऐलान कर दिया है कि वोक्स इस टेस्ट से पूरी तरह बाहर हो गए हैं और वो बाकी बचे खेल में हिस्सा नहीं लेंगे। वोक्स का इस मैच से बाहर हो जाना इंग्लिश टीम के लिए एक बहुत बड़ा झटका है क्योंकि इंग्लिश टीम पहले ही अपने कप्तान बेन स्टोक्स के बिना खेल रही थी और अब उनके बाहर हो जाने से उनका तेज़ गेंदबाजी आक्रमण और भी कमजोर हो गया है।
अब दूुसरे दिन इंग्लैंड को वोक्स की सेवाएं नहीं मिल पाएंगी और पूरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को तीन तेज़ गेंदबाजों के साथ ही खेलना पड़ेगा। वोक्स के बाहर होने का अंदेशा पहले दिन ही लग गया था जब खेल के बाद उनके साथी तेज गेंदबाज गस एटकिंसन ने उनकी चोट के बारे में कहा था। उन्होंने बीबीसी से कहा, “उनकी चोट अच्छी नहीं लग रही है। मुझे आश्चर्य होगा अगर वो दोबरा खेल में हिस्सा लेते हैं। ये सीरीज़ का आखिरी मैच है और जब कोई चोटिल होता है तो ये बहुत बुरा लगता है। हम उम्मीद कर रहे हैं कि ये ज़्यादा बुरा न हो। जो भी हो, उसे सभी का पूरा सपोर्ट मिलेगा।"