ZIM vs AFG: अफगानिस्तान ने पहले वनडे में जिम्ब्बावे को 60 रन से रौंदा, शाह और शाहिदी ने ठोका पचासा (Image Source: Twitter)
रहमत शाह (Rahmat Shah) और कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ( Hashmatullah Shahidi) के शानदार अर्धशतकों के दम पर अफगानिस्तान ने हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए पहले वनडे मैच में जिम्बाब्वे को 60 रन से हरा दिया। अफगानिस्तान के 276 रनों के जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 216 रनों पर ऑलआउट हो गई। इसके साथ ही मेहमान टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की शुरूआत अच्छी नहीं रही और 38 रन के कुल स्कोर पर दोनों ओपनर आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद शाह ने शाहिदी के साथ मिलकर पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 181 रनों की साझेदारी की।