नदी में डुबने से बाल- बाल बचा टीम इंडिया का यह खिलाड़ी ()
19 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। कर्नाटक के युवा क्रिकेटर करुण नायर नदी में डुबने से बाल – बाल बच गए हैं। उनके साथ रविवार को एक ऐसी घटना घटी जिसके चलते उनकी जान भी जा सकती थी। हुआ यूं कि मशहूर नदी पंपा में नौका दावत का आयोजिन किया गया था। इसी दौरान नाव नदी में पलट गई। जिसके चलते उस नाव में सवार कई सवारी नदी में गिर गए, इस नाव में भारत के क्रिकेटर करुण नायर भी मौजूद थे।
करुण नायर इस हादसे में बाल- बल बचे गए लेकिन 2 युवक अभी भी लापता हैं। एबी डी विलियर्स के शॉट पर मैदान में हुआ बड़ा हादसा, हॉस्पिटल पहुंचा ये खिलाड़ी
गौरतलब है कि एक परंपरा के तरह अपने देवता को भोग लगाने के लिए नांव के जरीए जाया जाता है। करुण नायर को इस खास मौके पर बुलाया गया था और उन्हीं के हाथों देवतागण को भोग लगाने का कार्यक्रम किया जाना था।