चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स को बड़ा झटका, ये 2 खतरनाक गेंदबाज IPL 2023 से हो सकते हैं बाहर
चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स को बड़ा झटका, ये 2 खतरनाक गेंदबाज IPL 2023 से हो सकते हैं बाहर
इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में धमाल मचाने वाले तेज गेंदबाज चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के मुकेश चौधरी (Mukesh Choudhary) औऱ लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के मोहसिन खान (Mohsin Khan)चोट के कारण पूरे आगामी सीजन से बाहर हो सकते हैं। दोनों ने पिछले साल डेब्यू किया और दोनों को उनकी फ्रेंचाइजी ने उनके बेस प्राइस 20 लाख रूपये में खरीदा था।
चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन ने क्रिकबज से बातचीत में कहा, " हम मुकेश का इंतजार कर रहे हैं लेकिन हमें ज्यादा उम्मीद नहीं है। वो पिछले साल हमारी गेंदबाजी का अहम हिस्सा थे। दुर्भाग्यपूर्ण होगा अगर वह बाहर होते हैं।”
Trending
बता दें कि मुकेश ने पिछले सीजन चेन्नई के लिए 13 मैच में 16 विकेट हासिल किए थे। मुकेश फिलहाल बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकेडमी (NCA) में हैं औऱ अपनी पीठ की चोट के रिहैब से गुजर रहे हैं।
वहीं पिछले साल 9 मैच में 14 विकेट लेने वाले उत्तर प्रदेश के तेज गेंदबाज मोहसिन फिलहाल फ्रेंचाइजी के साथ लखनऊ में है ट्रेनिंग कर रहे हैं। इसलिए की वह किसी तरह आगे सीजन में टीम के साथ जुड़ पाएं। लेकिन एलएसजी के अधिकारी इस बारे में भविष्यवाणी करने को तैयार नहीं थे कि वह मैदान में उतरने की स्थिति में होंगे या नहीं।
Also Read: IPL के अनसुने किस्से
गौरतलब है कि आईपीएल 2023 का पहला मैच मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 31 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।