BCCI ()
10 सितम्बर (CRICKETNMORE) प्रशासकों की समिति (सीओए) ने फैसला किया है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष और सचिव के अंतर्राष्ट्रीय मैचों के टिकटों का कोटा है उसे अब समिति देखेगी।
सीओए ने बीसीसीआई की टिकट सीमा को 1200 से घटा कर 604 किया था। अब उसने फैसला किया है कि अध्यक्ष, सचिव और हितधारकों को जो टिकट मुहैया कराए जाते हैं उनको लेकर फैसला समिति खुद लेगी। छह अक्टूबर को किए गए मेल के मुताबिक 604 टिकटों की संख्या में 175 टिकट और बढ़ाकर 779 कर दिया है।
समिति ने ई-मेल लिखकर इस बात की जानकारी दी है। इस मेल की एक प्रति आईएएनएस के पास है।