Advertisement
Advertisement

मिताली राज को वर्ल्ड टी-20 सेमीफाइनल में ना खिलाने के विवाद पर सीओए ने लिया ये फैसला

नई दिल्ली, 27 नवंबर (CRICKETNMORE)| प्रशासकों की समिति (सीओए) की सदस्य और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान डियाना इदुलजी का कहना है कि सीओए मिताली राज के विवाद में हस्तक्षेप नहीं करेगा। वेबसाइट 'ईएसपीएन' की रिपोर्ट के अनुसार,

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma November 27, 2018 • 12:50 PM
 Mithali Raj
Mithali Raj (Google Search)
Advertisement

नई दिल्ली, 27 नवंबर (CRICKETNMORE)| प्रशासकों की समिति (सीओए) की सदस्य और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान डियाना इदुलजी का कहना है कि सीओए मिताली राज के विवाद में हस्तक्षेप नहीं करेगा। वेबसाइट 'ईएसपीएन' की रिपोर्ट के अनुसार, डियाना सीओए की दो सदस्यीय समिति की सदस्य हैं और उनका कहना है कि समिति क्रिकेट के फैसलों का बोझ नहीं ले सकती। 

उल्लेखनीय है कि इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मैच में टीम की सबसे अनुभवी बल्लेबाज मिताली को ही बैंच पर बैठाया गया और इस मैच में भारतीय टीम हार गई। इस कारण मिताली को सेमीफाइनल मैच में शामिल न करने का विवाद खड़ा हो गया और इसने अब बड़ा रूप ले लिया है।  

Trending


टूर्नामेंट में आस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में घुटने की चोट के कारण मिताली बाहर थी, लेकिन उससे पहले खेले गए दो मैचों में उन्होंने लगातार अर्धशतकीय पारियां खेली थीं। सेमीफाइनल मैच से एक दिन पहले उन्हें फिट घोषित कर दिया गया था। बावजूद इसके प्रबंधन ने उन्हें बैंच पर बैठाकर आस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत हासिल करने वाली अंतिम एकादश को बरकरार रखने का फैसला किया। 

इस पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के कामकाजों पर निगरानी बनाए रखने के लिए नियुक्त की गई सीओए की सदस्य इदुलजी ने कहा वह क्रिकेट के फैसलों का बोझ नहीं उठा सकता। हालांकि, सीओए उनसे संपर्क करने वाले खिलाड़ी की चिंताओं को संबोधित करेगा। 

इस मामले पर भारतीय टी-20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और टीम प्रबंधक तृप्ती भट्टाचार्य ने बीसीसीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी और महाप्रबंधक सबा करीम के साथ एक बैठक की थी। पिछले सप्ताह करीम और जौहरी ने टीम के मुख्य कोच रमेश पवार से भी मुलाकात की थी। ऐसे में अब दोनों एक रिपोर्ट तैयार कर सीओए को सौंपेंगे। 

इस पर इदुलजी का कहना है, "सीओए इस मामले में खुद से शामिल नहीं होगी। हम क्रिकेट के मुद्दों में हस्तक्षेप नहीं करेंगे। अंतिम एकादश में कौन खेलता है, यह हमारी सरदर्दी नहीं है और यह किसी और की परेशानी भी नहीं होनी चाहिए। इसका फैसला टीम प्रबंधन को लेना चाहिए। टीम प्रबंधन के फैसलों पर सवाल उठाना सीओए का काम नहीं है।"
 

Advertisement

Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement
Advertisement