Cricket Image for मौजूदा खिलाड़ियों के बारे में सोचकर नहीं आए डीविलियर्स टीम में वापिस, खिलाड़ी पर क (Image Source: Google)
साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के मुख्य कोच मार्क बाउचर ने कहा है कि पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज एबी डीविलियर्स का इस साल होने वाले टी 20 विश्व कप में खेलने से मना करने के पीछे कारण यह है कि वह सिस्टम में पहले से ही मौजूद खिलाड़ियों से आगे नहीं आना चाहते हैं।
क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) ने हाल ही में कहा था कि पूर्व कप्तान डीविलियर्स अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद फिर से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी नहीं करेंगे। सीएसए ने वेस्टइंडीज और आयरलैंड दौरे के लिए टीम का चयन करते समय यह बात कही थी।
बोर्ड ने कहा था कि उन्होंने डीविलियर्स से बात की थी, लेकिन पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज के संन्यास का फैसला अंतिम था और यह कायम रहेगा। डीविलियर्स ने 2018 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।