Ravi Shastri (Twitter)
नई दिल्ली, 27 मई| भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री बुधवार को 58 साल के हो गए। इस दौरान क्रिकेट जगत ने उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दी। अपने क्रिकेट करियर के शुरुआती दिनों में शास्त्री के साथ खेल चुके सचिन तेंदुलकर ने उन्हें बधाई देते हुए लिखा, "हैप्पी बर्थडे रवि। आपका जीवन मंगलमय हो। भारत और मुंबई के लिए खेलने वाली यादें आज भी ताजा हैं।"
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शास्त्री और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ अपनी एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, "बहुत सारे लोग कॉन्फिडेंट होते हैं, लेकिन कुछ ही लोग बहादुर होते हैं। हैप्पी बर्थडे रवि भाई। गॉड ब्लेस।"
भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा, "आपको ढेर सारी खुशियां और जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं रवि भाई। जल्द ही आपसे मुलाकात होगी।"