भारतीय क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह ना सिर्फ देश में बल्कि विदेश में भी कितने लोकप्रिय हैं, इसका उदाहरण बीती रात कोल्डप्ले के नवी मुंबई में हुए कॉन्सर्ट में देखने को मिला जब क्रिस मार्टिन ने कॉन्सर्ट के दौरान अपने फैंस को आश्चर्यचकित करते हुए जसप्रीत बुमराह का जिक्र कर दिया। उन्होंने भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को शुभकामनाएं दी।
मार्टिन शनिवार को मंच पर अपने प्रसिद्ध गीतों में से एक 'ए स्काई फुल ऑफ स्टार्स' पर प्रस्तुति दे रहे थे और वहां मौजूद प्रशंसकों ने भी उनका साथ देते हुए एक शानदार अनुभव बनाया। जैसे ही गाना चल रहा था, मार्टिन ने तुरंत माइक संभाला और प्रशंसकों से कहा कि उन्हें जल्दी से शो खत्म करना होगा, क्योंकि बुमराह बैकस्टेज आकर उनके साथ क्रिकेट खेलना चाहते हैं।
कोल्डप्ले के फ्रंटमैन ने मजाक में ये भी कहा कि भारतीय तेज गेंदबाज उन्हें गेंदबाजी करना चाहते हैं। इस समय एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें मार्टिन कहते हैं, "रुको, हमें शो खत्म करना होगा, क्योंकि जसप्रीत बुमराह बैकस्टेज आकर खेलना चाहते हैं। वो (बुमराह) कह रहे हैं कि उन्हें अब मुझे गेंदबाजी करनी चाहिए।"