CPL 2020: आंद्रे रसेल की तूफानी पारी गई बेकार,त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने दर्ज की लगातार 7वीं जीत
कॉलिन मुनरो के शानदार अर्धशतक के दम पर त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) को 21वें मुकाबले में जमैका तलावास को 19 रनों से हरा दिया। इस सीजन में नाइट राइडर्स की
कॉलिन मुनरो के शानदार अर्धशतक के दम पर त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) को 21वें मुकाबले में जमैका तलावास को 19 रनों से हरा दिया। इस सीजन में नाइट राइडर्स की यह लगातार सात मैचों में सातवीं जीत है। वहीं जमैका की 7 मैचों में चौथी हार।
नाइट राइडर्स के 184 रनों के जवाब में जमैका की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 165 रन ही बना सकी।
Trending
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नाइट राइडर्स की टीम ने 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाए। कॉलिन मुनरो ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 54 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 65 रन की पारी खेली। कप्तान कीरोन पोलार्ड ने 16 गेंदों में 1 चौके और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 33 रन, वहीं ओपनर लेंडल सिमंस ने 25 रन, सुनील नारायण ने 29 रन की पारी खेली।
जमैका के लिए कार्लोस ब्रैथवेट ने 2, वहीं फिडेल एडवर्डस औऱ संदीप लामिचाने ने 1-1 विकेट लिया।
इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी जमैका की शुरूआत बहुत खराब रही और पहले दो ओवरों में कुल 14 रन के स्कोर पर चैडविक वॉल्टन (0) और जर्मेन ब्लैकवुड आउट होकर पवेलियन लौट गए। फिर फिलिप्स (41) ने नक्रमा बोनर (26) के साथ मिलकर तीसरे विेकेट के लिए 64 रन जोड़े। 78 रन पर बोनर का विकेट गिरने के बाद जमैका की पारी लड़खड़ा गई औऱ 100 रन से पहले 6 बल्लेबाज आउट हो गए।
इसके बाद बल्लेबाजी करने आए आंद्रे रसेल ने 23 गेंदों में 5 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 50 रन की तूफानी पारी खेली लेकिन वह जीत के लक्ष्य के करीब पहुंचने के लिए नाकाफी रही।
नाइट राइडर्स के लिए फवाद अहमद ने 2 विकेट, वहीं अकील हुसैन,खैरी पियरे,सुनील नारायण और ड्वेन ब्रावो ने 1-1 विकेट लिया।