कोलिन मुनरो ने रचा इतिहास, भारत के खिलाफ T20I में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने
वेलिंग्टन, 31 जनवरी | भारतीय क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को यहां के स्काई स्टेडियम में खेले गए चौथे टी-20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को हरा दिया। मैच का फैसला सुपर ओवर में हुआ। इस सीरीज में दूसरे मैच का फैसला सुपर
वेलिंग्टन, 31 जनवरी | भारतीय क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को यहां के स्काई स्टेडियम में खेले गए चौथे टी-20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को हरा दिया। मैच का फैसला सुपर ओवर में हुआ। इस सीरीज में दूसरे मैच का फैसला सुपर ओवर से हुआ है। इस तरह भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 4-0 की लीड ले ली है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने मेजबान टीम के सामने 166 रनों का लक्ष्य रखा था। मेजबान टीम कोलिन मुनरो (64), टिम शीफर्ट (57) और रॉस टेलर (24) की उम्दा पारियों की मदद से 20 ओवरों में सात विकेट पर 165 रन ही बना सकी थी।
Trending
न्यूजीलैंड के लिए कोलिन मुनरो ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 47 गेंदों में 6 चौकों औऱ 3 छक्कों की मदद से 64 रन की पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
मुनरो भारत के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इस पारी को मिलाकर उन्होंने भारत के खिलाफ 11 पारियों में 411 रन बना चुके हैं, जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं।
इस मामले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के एरॉन फिंच का रिकॉर्ड तोड़ा। फिंच ने भारत के खिलाफ टी-20 फॉर्मेट में 405 रन बनाए हैं।
गौरतलब है कि मुनरो इस सीरीज में 2 अर्धशतक जड़ चुके हैं औऱ 163 रन के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं।