श्रीलंका के पहले घरेलू टी-20 लीग की शुरुआत 21 नवंबर से होने वाली है और इस इसमें कुल 5 टीमें हिस्सा लेंगी। उन्हीं पांच टीमों में से एक है कोलोंबो किंग्स।
कोलोंबो किंग्स की कप्तानी श्रीलंका के स्टार ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज को सौंपी गई है। इस टीम के कोच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी डेव व्हाटवमोर है। ये देखना दिलचस्प होगा कि इस लीग के पहले सीजन में ये दोनों टीम को किस प्रकार संचालित करते है।
जब इस लीग के होने का ऐलान हुआ था तब कुछ फाफ डु प्लेसिस, आंद्रे रसल और मनविंदर बिसला के रूप में कुछ बड़े विदेशी खिलाड़ियों ने इसमें खेलने की दिलचस्पी दिखाई थी लेकिन बाद में इन तीनों ने किसी निजी कारण और नेशनल टीम के क्रिकेट दौरे को लेकर अपना नाम वापस लिया है। अब इस टीम में सिर्फ दो विदेशी खिलाड़ी है जिसमें भारत के मनप्रीत गोनी और रविंदरपाल सिंह का नाम शामिल है।