Advertisement
Advertisement
Advertisement

Lanka Premier League 2020: कोलोंबो किंग्स टीम और शेड्यूल

श्रीलंका के पहले घरेलू टी-20 लीग की शुरुआत 21 नवंबर से होने वाली है और इस इसमें कुल 5 टीमें हिस्सा लेंगी। उन्हीं पांच टीमों में से एक है कोलोंबो किंग्स।  कोलोंबो किंग्स की कप्तानी श्रीलंका के स्टार ऑलराउंडर एंजेलो...

Advertisement
Lanka Premier League 2020: कोलोंबो किंग्स टीम और  शेड्यूल  Images
Lanka Premier League 2020: कोलोंबो किंग्स टीम और शेड्यूल Images ()
Shubham Shah
By Shubham Shah
Nov 16, 2020 • 04:37 PM

श्रीलंका के पहले घरेलू टी-20 लीग की शुरुआत 21 नवंबर से होने वाली है और इस इसमें कुल 5 टीमें हिस्सा लेंगी। उन्हीं पांच टीमों में से एक है कोलोंबो किंग्स। 

Shubham Shah
By Shubham Shah
November 16, 2020 • 04:37 PM

कोलोंबो किंग्स की कप्तानी श्रीलंका के स्टार ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज को सौंपी गई है। इस टीम के कोच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी डेव व्हाटवमोर है। ये देखना दिलचस्प होगा कि इस लीग के पहले सीजन में ये दोनों टीम को किस प्रकार संचालित करते है। 

Trending

जब इस लीग के होने का ऐलान हुआ था तब कुछ फाफ डु प्लेसिस, आंद्रे रसल और मनविंदर बिसला के रूप में कुछ बड़े विदेशी खिलाड़ियों ने इसमें खेलने की दिलचस्पी दिखाई थी लेकिन बाद में इन तीनों ने किसी निजी कारण और नेशनल टीम के क्रिकेट दौरे को लेकर अपना नाम वापस लिया है। अब इस टीम में सिर्फ दो विदेशी खिलाड़ी है जिसमें भारत के मनप्रीत गोनी और रविंदरपाल सिंह का नाम शामिल है। 

कोलोंबो किंग्स की टीम अपना पहला मैच 26 नवंबर 2020 को कैंडी टस्कर्स के खिलाफ महिंदा राजपक्षे इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलेगी।

Squad Of Colombo Kings:

स्थानीय खिलाड़ी - एंजेलो मैथ्यूज, इसुरु उदाना, दिनेश चंडीमल, अमीला अपोंसो, आशान प्रियंजय, दुशमंथा चमीरा, जेफरी वांडरसे, थिकशिला डी सिल्वा, पीएचटी कौशल, लहिरु उदारा, हिमेश रामनायका, कलना परेरा, थारिंद रथनयका, नावेद परनावीथाना 

विदेशी खिलाड़ी - मनप्रीत गोनी और रविंदरपाल सिंह 

LPL 2020: Full Schedule of Colombo Kings

मैच 1: 26 नवंबर, शाम 7:30 बजे
कोलंबो किंग्स बनाम कैंडी टस्कर्स
महिंदा राजपक्षे इंटरनेशनल स्टेडियम, हंबनटोटा


मैच 2: नवंबर 28, शाम 7:30 बजे
कोलंबो किंग्स बनाम गाले ग्लेडिएटर्स
महिंदा राजपक्षे इंटरनेशनल स्टेडियम, हंबनटोटा


मैच 3: दिसंबर 1, दोपहर 3:30 बजे
कोलंबो किंग्स बनाम दांबुला वाइकिंग
महिंदा राजपक्षे इंटरनेशनल स्टेडियम, हंबनटोटा


मैच 4: दिसंबर 4, शाम 7:30 बजे
कोलंबो किंग्स बनाम जाफना स्टालियन
महिंदा राजपक्षे इंटरनेशनल स्टेडियम, हंबनटोटा


मैच 5: दिसंबर 5, शाम 7:30 बजे
कोलंबो किंग्स बनाम कैंडी टस्कर्स
महिंदा राजपक्षे इंटरनेशनल स्टेडियम, हंबनटोटा


मैच 6: दिसंबर 7, दोपहर 3:30 बजे
कोलंबो किंग्स बनाम गैल ग्लेडिएटर्स
महिंदा राजपक्षे इंटरनेशनल स्टेडियम, हंबनटोटा


मैच 7: 10 दिसंबर, दोपहर 3:30 बजे
कोलंबो किंग्स बनाम जाफना स्टालियन
महिंदा राजपक्षे इंटरनेशनल स्टेडियम, हंबनटोटा


मैच 8: 11 दिसंबर, शाम 7:30 बजे
कोलंबो किंग्स बनाम दांबुला वाइकिंग
महिंदा राजपक्षे इंटरनेशनल स्टेडियम, हंबनटोटा

 

 

Advertisement

Advertisement