CPL 2021: त्रिनबागो नाइट राइडर्स और जमैका तलावाहस के बीच खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग के 19वें मुकाबले में मैदान पर मजेदार दृश्य देखने को मिला। TKR की बल्लेबाजी के दौरान जब कीरोन पोलार्ड और टिम सेफ़र्ट बल्लेबाजी कर रहे थे तब मैदान पर कुछ ऐसा हुआ जो कम ही मौकों पर देखा गया है।
मिगेल प्रीटोरियस की गेंद पर पोलार्ड ने दमदार शॉट लगाने की कोशिश की लेकिन, उनसे सही से टाइमिंग नहीं हुई। गेंद काफी देर हवा में थी ऐसे में फील्डर के पास गेंद को पकड़ने का पर्याप्त मौका था लेकिन उनसे कैच ड्रॉप हो गया। इस दौरान फील्डर गेंद को विकेटकीपर के पास भेजने की बजाए कैच छूटने का पछतावा करने लगता है।
टिम सेफर्ट और पोलार्ड दोनों ने महसूस किया कि फील्डर जल्द ही गेंद को फेंकने वाला नहीं था। इस समय तक, दोनों ने पहले ही दो रन दौड़ लिए थे लेकिन फील्डिंग टीम की लापरवाही को देखते हुए वह दो की जगह 3 नहीं बल्कि चार रन दौड़ लेते हैं। जिस गेंद पर बल्लेबाज को आउट होना चाहिए था उस गेंद पर बल्लेबाज का 4 रन दौड़ना निश्चित ही विपक्षी टीम के लिए निराशा की बात थी।
#KieronPollard pic.twitter.com/J3qDc0MsF3
— Kart Sanaik (@KartikS25864857) September 7, 2021