Cricket Image for WATCH : जब हर्षा भोगले ने जडेजा को कहा 'सर जडेजा', ऑलराउंडर ने कहा- 'मुझे सर जडेजा (Image Source: Google)
आईपीएल 2021 को कोरोनावायरस के चलते बीच में ही रोक देना पड़ा है और अब अगर पीछे मुड़कर देखा जाए तो अगर ये आईपीएल किसी खिलाड़ी के लिए यादगार रहा है तो वो बिना शक रविंद्र जडेजा होंगे। जडेजा की गिनती आज दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में की जाती है।
IPL 2021 में अब तक 7 मैच खेलने के बाद, जडेजा ने 131 रन बनाए और 6 विकेट भी अपने नाम किए। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि बाकी बचा हुआ आईपीएल पूरा हो पाता है या नहीं।
वहीं अगर जडेजा की बात की जाए, तो एमएस धोनी के "सर जडेजा" कहे जाने के पुराने ट्वीट के बाद से ही उन्हें सोशल मीडिया समेत टीम के कई लोग भी सर जडेजा कहकर बुलाते हैं लेकिन अब जडेजा ने पहली बार सर जडेजा कहे जाने पर रिएक्ट किया है।