Advertisement
Advertisement
Advertisement

धोनी पर कमेंट करना नितीश रेड्डी को पड़ा भारी, कहा- थाला फैंस ने मेरी माँ और बहन को किया टारगेट

सनराइजर्स हैदराबाद के ऑलराउंडर नितीश रेड्डी ने एमएस धोनी पर अपनी हालिया कमेंट के बाद हुई आलोचना के बारे में अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की।

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap June 07, 2024 • 20:24 PM
धोनी पर कमेंट करना नितीश रेड्डी को पड़ा भारी, कहा- थाला फैंस ने मेरी माँ और बहन को किया टारगेट
धोनी पर कमेंट करना नितीश रेड्डी को पड़ा भारी, कहा- थाला फैंस ने मेरी माँ और बहन को किया टारगेट (Image Source: Google)
Advertisement

आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के ऑलराउंडर नितीश रेड्डी (Nitish Reddy) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब रहे थे। अब उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) को लेकर कुछ ऐसा बोल दिया जिस वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। अब इस चीज पर उन्होंने कहा कि उनके शब्दों का चयन गलत था लेकिन उनका इरादा गलत नहीं था जैसा लोगों ने लिया। उन्होंने कहा कि धोनी के फैंस ने मेरी बहन और मां को निशाना बनाया, जिससे मेरे पिता भावुक हो गए। 

नितीश को धोनी और विराट कोहली के बीच सबसे स्किलफुल बल्लेबाज चुनने के लिए कहा गया। युवा खिलाड़ी ने कोहली को चुना और कहा कि धोनी में प्रतिभा तो है लेकिन कोहली जैसी तकनीक की कमी है। इस चीज पर रेड्डी ने कहा कि, "हाँ, यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मैंने भी इस पर गौर किया। सवाल एबी डिविलियर्स और विराट कोहली की गेमप्ले की अलग-अलग स्टाइल्स के बारे में था, लेकिन मैंने माही भाई (एमएस धोनी) का रेफरेंस दिया क्योंकि मेरा मानना ​​है कि उनके पास एक मजबूत मानसिकता और यूनिक टैलेंट है। मैंने यह समझाने की कोशिश की कि वह उस मानसिकता के साथ चैंपियन कैसे बने।"

Trending


उन्होंने आगे कहा कि, "हो सकता है कि शब्दों का मेरा चयन खराब हो और यह फैंस तक गलत ढंग से पहुंच गया हो, इसे गलत तरीके से पोट्रैट किया गया हो। आप सभी जानते हैं कि घरेलू दिनों में मैं उनकी कितनी तारीफ करता था। मेरा इरादा कोई तुलना करना भी नहीं था। मुझे अपने प्रदर्शन के आधार पर नेगेटिविटी का सामना करने की उम्मीद थी, जैसे कि अगर मैं असफल हो गया या बुरे दौर से गुजरा, लेकिन मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह इस तरह से होगा - किसी ऐसे व्यक्ति के बारे में मेरे बयान के बारे में गलतफहमी के कारण जिसकी मैं गहराई से तारीफ करता हूं।"

युवा ऑलराउंडर ने अपनी बात को पूरा करते हुए आगे कहा कि, "इसकी वजह से मेरे माता-पिता को सबसे ज्यादा परेशानी हुई। कमेंट्स में मेरी बहन और मां को निशाना बनाया गया, जिससे मेरे पिता भावुक हो गए। उन्हें आहत देखकर मुझे बहुत बुरा लगा। मैं अपने परिवार के साथ बैठा और समझाया कि कैसे सोशल मीडिया चीजों को मोड़ सकता है और कितनी जल्दी चीजों को रेफरेंस से बाहर कर सकता है। अब वे थोड़ा बेहतर महसूस कर रहे हैं, लेकिन यह कठिन है। मुझे उम्मीद है कि सब कुछ जल्द ही बेहतर हो जाएगा।"

Also Read: Live Score

नितीश ने आईपीएल 2024 में मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए नजर आये। इस सीजन में उन्होंने 13 मैच खेले और 142.92 के स्ट्राइक रेट की मदद से 303 रन बनाये। वहीं गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए। 

Advertisement

Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement
Advertisement