नई दिल्ली, 18 मार्च (CRICKETNMORE)| आगामी वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को बायकॉट करने की मांग को लेकर अपनी राय जाहिर करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने सोमवार को कहा कि पाकिस्तान पर सशर्त प्रतिबंध से काम नहीं चलेगा, उसका तो पूर्ण बहिष्कार सबसे कारगर कदम होगा।
अपनी बेबाकी के लिए मशहूर गंभीर ने यह भी कहा कि अगर 30 मई को शुरू हो रहे टूर्नामेंट के फाइनल में भारत का सामना पाकिस्तान से होता है तो भारत को उस मैच का बहिष्कार कर देना चाहिए।
गंभीर ने एक कार्यक्रम के दौरान संवाददाताओं से कहा, "पुलवामा में जो हुआ, वह कतई स्वीकार्य नहीं है। ऐसे में हम पाकिस्तान के साथ सशर्त नहीं खेल सकते। इस सम्बंध में बीसीसीआई को फैसला लेना है लेकिन मैं मानता हूं कि हमारे इस पड़ोसी के खिलाफ कोई भी सशर्त कदम जायज नहीं होगा। इसका तो पूर्ण बहिष्कार करना होगा।"