नमन ओझा इमेज ()
नई दिल्ली, 11 जुलाई (CRICKETNMORE): आस्ट्रेलिया दौरे पर जाने से पहले भारत-ए क्रिकेट टीम का अभ्यास शिविर मंगलवार से बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में शुरू हो रहा है। एक सप्ताह तक चलने वाले इस शिविर का मकसद आस्ट्रेलिया में चार टीमों के बीच होने वाली श्रृंखला और चार दिवसीय मैचों की श्रृंखला के लिए टीम को तैयार करना है।
कप्तान नमन ओझा की मौजूदगी में 16 सदस्यीय टीम के शिविर में खिलाड़ी फीजियोथेरेपिस्ट योगेश परमार और ट्रेनर आनंद दाते के अलावा एनसीए के मुख्य फीजियोथेरेपिस्ट एंड्र लीपस और एनसीए के ट्रेनर रजनीकांत के मार्गदर्शन में अभ्यास करेंगे।
शिविर के दौरान कोच राहुल द्रविड़ भी टीम से बात करेंगे।