4 सितंबर (ऩई दिल्ली) । पाकिस्तान के बल्लेबाज अहमद शहजाद द्वारा श्रीलंका के खिलाड़ी तिलकरत्ने दिलशान पर धार्मिक टिप्पणी करने की घटना पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने संज्ञान लिय़ा है। यह वाकया 30 अगस्त को श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच हुए तीसरे वन डे मैच का है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं।
इस मैच की टेलीविजन फुटेज में खिलाड़ी जब मैच खत्म होने के बाद ड्रैसिंग रूप की तरफ बढ़ रहे हैं उस समय अहमद शहजाद दिलशान के साथ बात कर रहें और कह रहे हैं, यदि आप मुसलमान नहीं हैं और इस्लाम को अपनाते हैं तब भी कोई दिक्कत नहीं है। चाहे आप अपनी लाइफ में कुछ भी करें, आप सीधे जन्नत में जा सकते हैं। हालांकि दिलशान उनकी बातों को सुनकर मुस्कुराते रहे। जिसके बाद शहजाद ने कहा कि 'तो क्या आगे बढ़ने के लिए तैयार हो’ ?
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मैनेजर आगा अकबर ने कहा है कि इस मामले को लेकर श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की तरफ से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। बुधवार को इस मामले में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को जवाब देते हुए अहमद शहजाद ने कहा कि दिलशान के साथ वह उनकी निजी बातचीत थी और इससे ज्यादा कुछ नहीं था।