Advertisement

अहमद शहजाद की दिलशान पर टिप्पणी “इस्लाम कबूल कर लो जन्नत मिलेगी”

पाकिस्तान के बल्लेबाज अहमद शहजाद द्वारा श्रीलंका के खिलाड़ी तिलकरत्ने दिलशान पर

Advertisement
Tillakaratne Dilshan and  Ahmed Shehzad during 3rd
Tillakaratne Dilshan and Ahmed Shehzad during 3rd ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 07, 2015 • 12:19 AM

4 सितंबर (ऩई दिल्ली) । पाकिस्तान के बल्लेबाज अहमद शहजाद द्वारा श्रीलंका के खिलाड़ी तिलकरत्ने दिलशान पर धार्मिक टिप्पणी करने की घटना पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने संज्ञान लिय़ा है। यह वाकया 30 अगस्त को श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच हुए तीसरे वन डे मैच का है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 07, 2015 • 12:19 AM

इस मैच की टेलीविजन फुटेज में खिलाड़ी जब मैच खत्म होने के बाद ड्रैसिंग रूप की तरफ बढ़ रहे हैं उस समय अहमद शहजाद दिलशान के साथ बात कर रहें और कह रहे हैं, यदि आप मुसलमान नहीं हैं और इस्लाम को अपनाते हैं तब भी कोई दिक्कत नहीं है। चाहे आप अपनी लाइफ में कुछ भी करें, आप सीधे जन्नत में जा सकते हैं। हालांकि दिलशान उनकी बातों को सुनकर मुस्कुराते रहे। जिसके  बाद शहजाद ने कहा कि 'तो क्या आगे बढ़ने के लिए तैयार हो’ ?

Trending

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मैनेजर आगा अकबर ने कहा है कि इस मामले को लेकर श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की तरफ से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। बुधवार को इस मामले में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को जवाब देते हुए अहमद शहजाद ने कहा कि दिलशान के साथ वह उनकी  निजी बातचीत थी और इससे ज्यादा कुछ नहीं था। 

 

दिलशान के पिता मुस्लिम हैं और उनकी मां बौद्ध हैं,जन्म के वक्त दिलशान का नाम तुवान मोहम्मद दिलशान था। लेकिन 1999 में अपना इंटरनेशनल क्रिकेट करियर शुरू करने से पहले उन्होंने अपना नाम बदलकर तिलकरत्ने मुदियांसेलगे दिलशान कर लिया था। 

(Team Cricketnmore)   

Advertisement

TAGS
Advertisement