क्रिकेट की दुनिया में कमाल हो गया, 18 साल के इस भारतीय गेंदबाज ने चटकाए एक पारी में पूरे 10 विकेट Im (ICC)
12 दिसंबर। क्रिकेट की दुनिया में गजब का कमाल हुआ है। भारत के 18 साल के मध्यन तेज गेंदबाज ने एक मैच में पूरे 10 विकेट लेकर आईसीसी तक को चकित कर दिया है।
भारत के नार्थ ईस्ट में रहने वाले रेक्स राजकुमार सिंह ने अंडर 19 कूच बिहार ट्रॉफी में 9.5 ओवर की गेंदबाजी के दौरान 11 रन देकर 10 विकेट लेने का कमाल कर दिखाया है।
अपने गेंदबाजी के दौरान राजकुमार सिंह ने 5 विकेट बोल्ड आउट करके लिए तो वहीं 2 विकेट एल्बी डब्लू तो 2 विकेट विकेटकीपर के द्वारा बल्लेबाज को आउट कराकर अपनी झोली में डालने में सफल रहे।