कुक की विदाई का समय आ गया है : ज्यौफ्री बायकाट
भारत के खिलाफ लार्ड्स में मिली करारी हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान एलेस्टेयर कुक को हटाने की मांग जोर पकड़ती जा रही है।
लंदन/नई दिल्ली, 22 जुलाई (हि.स.) । भारत के खिलाफ लार्ड्स में मिली करारी हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान एलेस्टेयर कुक को हटाने की मांग जोर पकड़ती जा रही है। कुक पिछली सात पारियों में 115 रन ही बना सके हैं। इसके अलावा कप्तान के तौर पर भी उनके नाकाम रहने से कई पूर्व क्रिकेटरों ने उन्हें हटाने की मांग की है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वान ने कहा कि कुक में 13000 टेस्ट रन बनाने की क्षमता है लेकिन अगर वह इसी तरह खराब फार्म में रहे तो उनका भविष्य अंधकारमय है।
इंग्लैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज ज्यौफ्री बायकाट ने भी कहा कि कुक की विदाई का समय आ गया है लेकिन उन्होंने यह भी सवाल दागा कि क्या चयनकर्ताओं में यह कदम उठाने की हिम्मत होगी। उन्होंने कहा कि चूंकि एलेस्टेयर कुक ने टीम की भलाई के लिये कप्तानी छोड़ने से इनकार किया है तो क्या इंग्लैंड के चयनकर्ता उन्हें बर्खास्त करने का कदम उठायेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि अगर चयनकर्ता कुक को नहीं हटाते हैं तो उन्हें बर्खास्त कर दिया जाना चाहिये।
Trending
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप