BBL Final: 19 साल के कूपर कॉनली की आंधी में उड़ी ब्रिसबेन हीट, चैंपियन बनी पर्थ स्कॉचर
Big Bash Leauge: बिग बैश लीग के फाइनल मुकाबले में पर्थ स्कॉचर की टीम ने 5 विकेट से मुकाबला जीत लिया। 19 साल के कूपर कॉनली ने नंबर 7 पर विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी की।
Perth Scorchers vs Brisbane Heat, Final: पर्थ के स्टेडिमय में Perth Scorchers और Brisbane Heat के बीच खेले जा रहे बिग बैश लीग के फाइनल मुकाबले को पर्थ स्कॉचर की टीम ने जीत लिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ब्रिसबेन हीट की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए थे। जवाब में पर्थ स्कॉचर की टीम ने 19.3 ओवर में रनचेज कर बीबीएल का खिताब अपने नाम कर लिया।
16.5 ओवर में कप्तान एस्टन टर्नर के 53 रन पर रनआउट हो जाने के बाद पर्थ की टीम के लिए ये मुकाबला जीतना काफी मुश्किल होने वाला था। लेकिन, नंबर 7 पर बैटिंग करने आए 19 साल के खिलाड़ी कूपर कॉनली ने महज 11 गेंदों पर 25 रन ठोककर अपनी टीम को जीत दिला दी। इस पारी के दौरान उनके बल्ले से 1 चौका और 2 छक्के निकले।
Trending
कूपर कॉनली के अलावा निक हॉबसन ने भी 7 गेंदों पर 18 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। ब्रिसबेन हीट के लिए Matthew Kuhnemann सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 4 ओवर में 28 रन देकर 1 विकेट लिया। वहीं इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी ब्रिसबेन हीट की टीम ने 25 रन पर पहला विकेट गंवाने के बाद दूसरे विकेट के लिए Nathan McSweeney और Sam Heazlett ने अर्धशतकीय साझेदारी की और टीम को मैच में लाया।
5 time BBL Champions!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 4, 2023
Perth Scorchers! #BBL12 pic.twitter.com/uH2I2CIQuf
यह भी पढ़ें: सिराज और उमरान मलिक को ट्रोल करने से पहले देख लें ये खूबसूरत तस्वीर
ब्रिसबेन हीट के लिए मैक्स ब्रायंट ने तूफानी पारी खेलते हुए महज 14 गेंदों पर 31 रन बनाए। 221.43 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए इस पारी के दौरान मैक्स ने इस पारी में 2 चौके और 3 छक्के जड़े। पर्थ स्काचर की गेंदबाजी की बात करें तो जेशन बेहनड्रॉफ सबसे कामयाब गेंदबाज रहे जिन्होंने 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट झटके। इसके अलावा मैथ्यू कैली ने भी अपने 4 ओवर के कोटा में 2 विकेट लिया।