Corbin Bosch Record: साउथ अफ्रीका के युवा ऑलराउंडर कोर्बिन बॉश ने टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। दूसरे ही टेस्ट में शतक ठोकने के बाद गेंद से भी कहर बरपाया और पांच विकेट चटकाए। ये कारनामा अब तक टीम के दिग्गजों ने घर पर किया था, लेकिन इस खिलाड़ी ने विदेशी ज़मीन पर कमाल कर दिखाया। अब उनके नाम एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है जो उनसे पहले किसी भी साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी ने नहीं किया था।
कोर्बिन बॉश ने टेस्ट क्रिकेट में वो कर दिखाया जो अब तक साउथ अफ्रीका का कोई भी खिलाड़ी विदेशी जमीन पर नहीं कर पाया था। बॉश ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट में पहले बल्ले से कमाल दिखाया और फिर गेंद से कहर बरपाया। साउथ अफ्रीका की पहली पारी में बॉश नंबर 8 पर बल्लेबाजी के लिए आए और 124 गेंदों में नाबाद 100 रन ठोक दिए। इस पारी में उन्होंने 10 चौके लगाए और टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। साउथ अफ्रीका ने पहली पारी 9 विकेट पर 418 रन बनाकर घोषित की।
इसके बाद गेंदबाजी में भी कोर्बिन बॉश ने कमाल किया। उन्होंने 5 विकेट लेकर जिम्बाब्वे की बल्लेबाज़ी की कमर तोड़ दी और अपनी ऑलराउंड परफॉर्मेंस से सभी को प्रभावित किया।