Advertisement

वेस्टइंडीज टीम में कॉटरेल और हेटमायर की हुई एंट्री, बड़े कारण से कोच ने होने वाली सीरीज को बताया खास

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शेल्डन कॉट्रेल, सिमरन हेत्मायेर और ऑल राउंडर आंद्रे रसेल को दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के साथ होने वाली लगातार टी20 सीरीज को देखते हुए 18 सदस्यीय विंडीज टीम में शामिल किया गया है।...

Advertisement
Cricket Image for Cottrell And Hetmyers Entry In West Indies Team For The Series Against Three Count
Cricket Image for Cottrell And Hetmyers Entry In West Indies Team For The Series Against Three Count (Image Source: Google)
IANS News
By IANS News
May 20, 2021 • 07:55 PM

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शेल्डन कॉटरेल, सिमरन हेटमायर और ऑल राउंडर आंद्रे रसेल को दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के साथ होने वाली लगातार टी20 सीरीज को देखते हुए 18 सदस्यीय विंडीज टीम में शामिल किया गया है।

IANS News
By IANS News
May 20, 2021 • 07:55 PM

क्रिकेट वेस्टइंडीज के चयन पैनल ने कहा कि टीम में ज्यादातर उन्हीं खिलाड़ियों को लिया गया है जो मार्च में श्रीलंका के खिलाफ हुई टी20 सीरीज में शामिल थे। प्रारंभिक टीम सेंट लुसिया में क्वारंटीन में रहेगी और वहीं ट्रेनिंग करेगी। विंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच 26 जून से टी20 सीरीज होगी। हर सीरीज के लिए आधिकारिक टीम की घोषणा की जाएगी।

Trending

वेस्टइंडीज के मुख्य कोच फिल सिमंस ने कहा, "आने वाली टी20 सीरीज इस साल होने वाले टी20 सीरीज के लिए महत्वपूर्ण है। हमने मजबूत टीम चुनी है जिसमें अनुभवी और युवा खिलाड़ी शामिल हैं।"

उन्होंने कहा, "हम उस जगह है जहां हमें पहचानना है कि विश्व कप के लिए किन खिलाड़ियों को संभावित टीम में शामिल करना है। हम चाहते हैं कि आने वाले मुकाबलों से हम टी20 विश्व कप के लिए वातावरण तैयार करें।" विंडीज की टीम टी20 विश्व कप की गत विजेता है। विंडीज ने 2012 में भी इस टूर्नामेंट का खिताब जीता था।

विंडीज की टीम इस प्रकार है :

कीरोन पोलार्ड, निकोलस पूरन, फैबियन एलेन, ड्वेन ब्रावो, शेल्डन कॉटरेल, फिडेल एडवर्ड्स, आंद्रे फ्लेचर, क्रिस गेल, शिमरॉन हेटमायर, जैसन होल्डर, अकिल हुसैन, एविन लुइस, ओबेद मकॉय, आंद्रे रसेल, लेंडिल सिमंस, केविन सिंक्लेयर, ओशाने थॉमस और हेडन वाल्श जूनियर।

Advertisement

Advertisement