County Championship 2022: इंग्लैंड के टेस्ट स्पिनर जैक लीच अपनी स्पिन गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। इंटरनेशनल लेवल पर बल्ले के साथ भी उन्होंने कई उपयोगी पारी खेली हैं। ऐसा ही नजारा देखने को मिला समरसेट बनाम यॉर्कशायर काउंटी चैम्पियनशिप के मैच के दौरान जहां उन्होंने अजीबोगरीब शॉट खेलकर सुर्खियां बटोरी हैं। जैक लीच हैं तो गेंदबाज लेकिन, उनकी बैटिंग में बैजबॉल की झलक नजर आई है।
नंबर 9 पर बैटिंग करने आए जैक लीच ने कुल 18 गेंदों का सामना किया और जैक शुट्ट की ऑफ-ब्रेक बॉल पर दो छक्के जड़े। उनमें से दूसरा सिक्स तो गजब के रिवर्स-स्वीप से आया था। जिसने मैदान पर मौजूद दर्शकों के साथ-साथ कमेंट्री बॉक्स में टॉम बैंटन के भी होश उड़ा दिए।
पारी का 116वां ओवर फेंक रहे गेंदबाज को उम्मीद ना होगी कि उनके साथ अब क्या होने वाला है। ओवर की 5वीं गेंद स्टंप्स पर फेंकी गई और लीच ने अपना बैटिंग स्टांस ही बदल लिया और सीधे स्वीपर-कवर की दिशा में बाएं हाथ का बल्लेबाज बनकर छक्का जड़ दिया।
Even @TBanton18 on commentary couldn't believe this!
— LV= Insurance County Championship (@CountyChamp) July 20, 2022
A switch hit six from Jack Leach #LVCountyChamp pic.twitter.com/ZZ2Wixw8l0