James Anderson and Stuart Broad (Google Search)
वेस्टइंडीज के महान पूर्व तेज गेंदबाज कर्टनी वाल्श ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बारे में बात करते हुए कहा है कि बुमराह के अंदर टेस्ट क्रिकेट में भी एक बेजोड़ गेंदबाज बनने की क्षमता है।
वाल्श ने कहा है कि बुमराह बहुत ही शानदार तकनीकी तेज गेंदबाज हैं और उनके अंदर इंग्लैंड के दिग्गज जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड जैसे बड़े गेंदबाज बनने की झलक दिखती है।
वाल्श ने टाइम्स ऑफ इंडिया के से बातचीत करते हुए कहा , "उनके पास एंडरसन और ब्रॉड के जैसे सफल होने की काबिलियत है। वो बहुत ही शानदार गेंदबाज है। उनका रन-अप लेने का तरीका लोगों को हंसाने वाला है लेकिन शायद वो उनके लिए परफेक्ट है।"