नई दिल्ली, 2 अगस्त | भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के क्रिकेट निदेशक राहुल द्रविड़ ने कहा है कि कोविड-19 का घरेलू क्रिकेट पर असली असर अक्टूबर से महसूस होना शुरू होगा। द्रविड़ ने कहा कि अगर साल के अंत तक वैक्सीन आ भी जाए तो भी घेरलू क्रिकेट का कुछ हिस्सा उससे महरूम रह ही जाएगा।
द्रविड़ ने डेक्कन हेराल्ड के साथ एक वेबीनार में बात करते हुए कहा, "उम्मीद है, अगर हम साल के अंत तक वैक्सीन या इसका इलाज ढूंढ़ लेते हैं तो हम प्रतिस्पर्धा करने की स्थिति में होंगे, अगर पूरा सीजन नहीं तो उसके अधिकतर हिस्से में।"
उन्होंने कहा, "जाहिर सी बात है कि इसे प्राथमिकता देना जरूरी है ताकि हमारे युवा लड़के, लड़कियां क्रिकेट से महरूम न रहें। हम इस बात में भाग्यशाली रहे हैं (महामारी की शुरुआत भारत में मार्च के अंत में हुई थी और तब बीसीसीआई का घरेलू सीजन लगभग खत्म हो गया था), लेकिन अक्टूबर आने दीजिए चीजें हो सकता हैं कि और खराब होना शुरू हो जाएं।"