सीपीएल 2016: एबी डी विलियर्स के धमाके से जीते बारबाडोस ट्राईडेंट्स ()
14 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE) । एबी डी विलियर्स (82 रन) की शानदार पारी की बदौलत बारबाडोस ट्राईडेंट्स ने सेंट किट्स और नेविस पैट्रिऑट्स को सीपीएल 2016 के 14वें मुकाबले में 25 रन से हरा दिया। 4 मैचों में दूसरी जीत के साथ बारबाडोस की टीम पॉइंट्स टेबल पर दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। देखें इस रोमांचक मैच का पूरा स्कोरकार्ड।
बारबाडोस ट्राईडेंट्स की पारी 180/6 20 ओवरों में
स्टीवन टेलर लेग बिफोर विकेट शेल्डन कटट्रेल 2 (7)