Advertisement

CPL 2020: सेंट लूसिया जॉक्स VS सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स, जानें संभावित प्लेइंग XI और रिकॉर्ड

गुरुवार (27 अगस्त) को सेंट लूसिया जॉक्स और सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के बीच क्वींस पार्क ओवल स्टेडियम में कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2020 का 15वां मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार यह मुकाबला शाम 7:30 बजे...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma August 27, 2020 • 14:00 PM
St Lucia Zouks vs St Kitts and Nevis Patriots
St Lucia Zouks vs St Kitts and Nevis Patriots (CRICKETNMORE)
Advertisement

गुरुवार (27 अगस्त) को सेंट लूसिया जॉक्स और सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के बीच क्वींस पार्क ओवल स्टेडियम में कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2020 का 15वां मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।

डैरेन सैमी वाली सेंट लूसिया ने टूर्नामेंट में अभी तक एक अच्छे खेल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने अभी तक टूर्नामेंट में कुल 5 मैच खेले है जिसमें उन्हें 3 में जीत तो वहीं 2 में हार का सामना करना पड़ा है। जॉक्स की टीम पॉइंट्स टेबल पर दूसरे स्थान पर है।

Trending


दूसरी तरफ सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स की टीम ने इस टूर्नामेंट में लचर खेल का प्रदर्शन किया है और 4 मैचों में से सिर्फ एक में जीत हासिल की है। पैट्रियट्स की टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है।

Head To Head

सेंट लूसिया जॉक्स तथा पैट्रियट्स के बीच आजतक कुल 10 मैच खेले गए है जिसमें जॉक्स की टीम ने 5 तो वहीं पैट्रियट्स की टीम ने 4 में जीत हासिल की है। एक मैच का मैच बेनतीजा रहा है।

सेंट लूसिया जॉक्स

सेंट लूसिया जॉक्स की टीम अपना पिछ्ला मैच त्रिनबागो नाइट राइडर्स के सामने हार गई थी। इस हार का कारण कहीं ना कहीं जॉक्स के बल्लेबाज रहे। हालांकि ऑलराउंडर मोहम्मद नबी का लगातार अच्छा प्रदर्शन टीम के लिए बड़ी राहत है। मिडल ऑर्डर में नजीबुल्लाह जादरान औऱ कप्तान डैरेन सैमी को बड़ी पारी खेलनी होगी। 

गेंदबाजी की जाए तो तेज गेंदबाज स्कॉट कुगैलाइन ने शानदार प्रदर्शन किया है। मोहम्मद नबी और केरसिक विलियम्स ने उनका बखूबी साथ निभाया है। 

संभावित प्लेइंग इलेवन: आंद्रे फ्लेचर (विकेटकीपर), रहकीम कॉर्नवाल, मार्क डेयल, रोस्टन चेस, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, जेवेल ग्लेन, डैरन सैमी (कप्तान), स्कॉट कुगैलाइन, केसरिक विलियम्स, केमार होल्डर

सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स

कई बड़े सितारों से सजी सेंट किट्स के लिए यह टूर्नामेंट अभी तक फीका ही रह है। टीम की बल्लेबाजी की बात करे तो उनके पास ओपनिंग में एविन लुईस और क्रिस लीन के रूप में दो बड़े टी20 स्पेशलिस्ट है। लेकिन लिन लगातार चार मैचों में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं। हालांकि लुईस ने पिछले मैच में बारबाडोस त्रिडेंट्स के खिलाफ 60 गेंदों में 89 रनों की पारी खेलकर 6 विकेटों से बेहतरीन जीत दिलाई थी। बेन डंक को भी अंत में ओवरों में तेजी से रन बनाने होंगे

टीम की गेंदबाजी की बात करे टीम में सोहेल तनवीर और अल्जारी जोसेफ के रूप में दो अच्छे तेज गेंदबाज है,लेकिन वह प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे हैं। कप्तान रयाद एमरिट को भी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में टीम के लिए योगदान देना होगा। टीम में शामिल किए गए नए लेग स्पिनर इमरान खान पर भी विकेट निकालने की जिम्मेदारी होगी। 

संभावित प्लेइंग इलेवन: क्रिस लिन, एविन लुईस, जोशुआ डी सिल्वा, दिनेश रामदीन (विकेटकीपर), बेन डंक, सोहेल तनवीर, निक केली, रयाद एमरिट, इमरान खान, जॉन-रस जग्गेसर, अल्जारी जोसेफ


Cricket Scorecard

Advertisement