Jamaica Tallawahs vs St Lucia Zouks (CRICKETNMORE)
19 अगस्त,नई दिल्ली। डैरेन सैमी की कप्तानी वाली सेंट लूसिया जॉक्स बुधवार (19 अगस्त) को ब्रायन लारा स्टेडियम जमैका तलावाहस के खिलाफ कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2020 में अपना पहला मुकाबला खेलने उतरेगी। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला शाम 7.30 बजे से शुरू होगा।
एक दूसरे के खिलाफ रिकॉर्ड
दोनों टीमों ने एक दूसरे के खिलाफ अब तक कुल 13 मैच खेले हैं, जिसमें जमैका ने 8 औऱ सेंट लूसिया ने 5 मैच जीते हैं। मैच जीतने के मामले में जमैका की टीम भले ही आगे है लेकिन साल 2019 के सीपीएल में सेंट लूसिया ने दोनों ग्रुप में मैचों में जमैका को पटखनी दी थी। इस मैच में सेंट लूसिया जीत की हैट्रिक पूरी करने के इरादे से उतरेगी।