क्रिकेट के मैदान पर खिलाड़ियों को गुस्सा आ जाना कोई बड़ी बात नहीं। कभी गेंदबाजों को ज्यादा रन लगने पर उन्हें गुस्सा आता है तो कभी बल्लेबाजों जल्दी आउट हो जाते है तब। ऐसा ही कुछ देखने को मिला सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियोट्स के बल्लेबाज शेरफेन रदरफोर्ड से।
रदरफोर्ड 14 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे जब वो अपने पार्टनर के साथ तालमेल ना बैठा पाने के कारण रन आउट हो गए। रन आउट होने के बाद डगआउट में जाने के क्रम में उन्होंने गुस्से में अपना बल्ला, हेलमेट और ग्लव्स फेंक दिया। इस क्रम में उन्होंने हेलमेट को काफी जोड़ से पटका।
10 ओवर में रदरफोर्ड को 2 रन भागने थे लेकिन उनके साथ बल्लेबाजी कर रहे उनके पार्टनर को दो रन लेने में कोई दिलचस्पी नहीं थी। उसके बाद वो नॉन स्ट्राइकर छोर पर आसान तरीके से रन आउट हो गए। ऐसे खुद को रन आउट होता हुआ देखकर रदरफोर्ड खुद पर काबू नहीं रख पाए और हेलमेट समेत बल्ला तक दूर फेंक दिया।
Give that man an #angosturachill #SKNPvSLK #CPL21 #CricketPlayedLouder #BiggestPartyInSport pic.twitter.com/Q9ZHoKs5Ek
— CPL T20 (@CPL) September 5, 2021