CPL 2021 Trinbago Knight Riders beat Jamaica Tallawahs by 7 wickets (Image Source: Google)
कैरेबियन प्रीमियर लीग के 18वें मुकाबले में त्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीम ने जमैका तलावाहस को 7 विकेट से हरा दिया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जमैका की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए। जमैका की शुरुआत बेहद खराब रही और उनके 5 बल्लेबाज 15 के स्कोर पर ही पवेलियन लौट गए। उसके बाद क्रेग ब्रैथवेट ने 58 रन तो वही इमाद वसीम ने 42 रनों की शानदार पारी खेली। आंद्रे रसल के बल्ले से 8 गेंदों में 20 रन निकला। इन बल्लेबाजों के दम पर जमैका ने टीकेआर के सामने 145 रनों का लक्ष्य रखा।
टीकेआर की ओर से अकील होसैन और रवि रामपॉल ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा सुनील नरेन और इसुरु उडाना के खाते में एक-एक विकेट गया।