CPL 2023: एलिक अथानाज़े (Alick Athanaze) के शानदार अर्धशतक के दम पर बारबाडोस रॉयल्स ने शुक्रवार (1 सितंबर) को केंसिंग्टन ओवल में खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग 2023 के 14वें मैच में जमैका तलावाज को 6 विकेट से हरा दिया। जमैका के 160 रन के जवाब में बारबाडोस ने 1 ओवर बाकी रहते हुए 4 विकेट गंवाकर जीत हासिल कर ली। अथानाज़े को उनकी विजयी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बारबाडोस की शुरूआत खराब रही और दोनों ओपनर रहकीम कॉर्नवॉल और काइल मेयर्स 25 रन के कुल स्कोर तक पवेलियन लौट गए। इसके बाद अथानाजे और लौरी इवांस ने मिलकर पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 89 रनों की साझेदारी की। 24 साल ने अथानाजे ने 48 गेंदों में 7 चौकों औऱ 3 छक्कों की मदद से 76 रन की पारी खेली। वहीं इवास ने 26 गेंद में 30 रन बनाए।
जमैका के लिए क्रिस ग्रीन ने 2 विकेट, सलमान इरशाद और इमाद वसीम ने 1-1 विकेट लिया।
Alick Athanaze you beauty! A real star in the making! #CPL23 #BRvJT #CricketPlayedLouder #BiggestPartyInSport pic.twitter.com/XTQOXHdZ8S
— CPL T20 (@CPL) September 1, 2023