मार्टिन गुप्टिल (Martin Guptill) के तूफानी अर्धशतक और वकार सलामखिल- आंद्रे रसेल की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने गुरुवार (31 अगस्त) को खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग 2023 के 13वें मैच में बारबाडोस रॉयल्स को 133 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। नाइट राइडर्स के 194 रन के विशाल स्कोर के जवाब में रॉयल्स 12.1 ओवर में 61 रनों पर ऑलआउट हो गई। गुप्टिल को उनके विजयी शतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल्स की टीम को पारी की पहली ही गेंद पर पहला झटका लगा। इसके बाद कोई बल्लेबाज ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सका। जेसन होल्डर ने 14 रन, कप्तान रोवमैन पॉवेल ने 10 रन और कायस अहमद ने नाबाद 10 रन बनाए। इसेक अलावा कोई और खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका।
नाइट राइडर्स के लिए बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए वकार सलामखिल ने 14 रन देकर 4 विकेट और आंद्रे रसेल ने 13 रन देकर 3 विकेट लिए। इसके अलावा अकील होसैन ने 2 विकेट औऱ सुनील नारायण ने 1 विकेट अपने खाते में डाला।
Raise your bat Martin Guptill. What a knock from the kiwi sensation #CPL23 #BRvTKR #CricketPlayedLouder #BiggestPartyInSport #Betbarter @BetBarteronline pic.twitter.com/GdqWmEzPx5
— CPL T20 (@CPL) August 31, 2023