CPL 2024: जॉर्डन ने अपनी ही गेंद पर पकड़ा मेयर्स का हैरतअंगेज कैच, बल्लेबाज रह गया भौंचक्का, देखें Video
कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 के 25वें मैच में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के गेंदबाज क्रिस जॉर्डन ने सेंट किट्स और नेविस पैट्रियट्स के बल्लेबाज काइल मेयर्स का अपनी ही गेंद पर एक बेहतरीन कैच लपक लिया।
कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 के 25वें मैच में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के गेंदबाज क्रिस जॉर्डन (Chris Jordan) ने सेंट किट्स और नेविस पैट्रियट्स के बल्लेबाज काइल मेयर्स (Kyle Mayers) का अपनी ही गेंद पर एक बेहतरीन कैच लपक लिया। उनके इस कैच की तारीफ सोशल मीडिया पर जमकर की जा रही है। यह मैच नाइट राइडर्स ने 7 विकेट से अपने नाम कर लिया था।
नाइट राइडर्स की तरफ से 11वां ओवर करने आये जॉर्डन ने तीसरी गेंद गुड लेंथ पर मिडिल स्टंप की ओर डाली। मेयर्स ने इस गेंद पर फ्लिक करने की कोशिश की। हालांकि गेंद बल्ले पर अच्छे से नहीं आयी और जॉर्डन की तरफ ही चली गयी। जॉर्डन ने अपने बाएं ओर डाइव लगाते हुए शानदार कैच लपक लिया। मेयर्स भी इस कैच को देखकर हैरान थे। मेयर्स इस मैच में 30 गेंद में 8 चौको और 3 छक्कों की मदद से 60 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।
Trending
Skills, Jordan!
— FanCode (@FanCode) September 23, 2024
The TKR all-rounder pulled off a screamer off his own bowling to take the crucial wicket of Kyle Mayers. #CPLonFanCode pic.twitter.com/JCCkFXx1gS
इस मैच में सेंट किट्स और नेविस पैट्रियट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 193 रन का स्कोर बनाया। टीम की तरफ से मेयर्स के अलावा आंद्रे फ्लेचर ने 61 गेंद में 4 चौको और 6 छक्कों की मदद से 93 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। नाइट राइडर्स की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट क्रिस जॉर्डन ने हासिल किये। एक-एक विकेट अकील होसेन और जेडेन सील्स को मिला।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
लक्ष्य का पीछा करने उतरी नाइट राइडर्स की टीम ने मैच को 18.3 ओवर में 3 विकेट खोकर और 197 रन बनाकर जीत लिया। निकोलस पूरन ने टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाये। उन्होंने 43 गेंद में 6 चौको और 7 छक्कों की मदद से नाबाद 93 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा जेसन रॉय ने 34 गेंद में 6 चौको और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 64 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। सेंट किट्स और नेविस पैट्रियट्स की तरफ से एक-एक विकेट मेयर्स, एनरिक नॉर्खिया और तबरेज़ शम्सी लेने में सफल रहे।