ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) ने शानदार वापसी करते हुए सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में शतक जड़ दिया। बता दें कि ख्वाजा ढाई साल बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट मैच खेल रहे हैं। अगस्त 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में खेले गए मुकाबले के बाद यह उनका पहला टेस्ट है। कोरोना के कारण बाहर हुए ट्रेविस हेड की जगह ख्वाजा को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है।
पारी के 92वें ओवर में स्टुअर्ट ब्रॉड ने शॉर्ट गेंद डाली, जिसपर ख्वाजा ने मिड-विकेट की तरफ करारा पुल शॉट खेला जो चौके के लिए बाउंड्री के पार गया। ख्वाजा का यह शॉट इतना तेज था कि कोई फील्डर उसे रोकने के लिए दौड़ भी नहीं सका। गेंद 5 सेकेंड में बाउंड्री पार चली गई।
Cracking shot from Usman Khawaja #Ashes #Ashes2021 pic.twitter.com/EIeJLGb1cN
— CRICKET VIDEOS (@AbdullahNeaz) January 6, 2022
ख्वाजा ने 260 गेंदों का समान कर 13 चौकों की मदद से 137 रनों की पारी खेली। 45वां टेस्ट मैच खेल रहे ख्वाजा का यह नौंवा शतक हैं और इंग्लैंड के खिलाफ सिडनी के मैदान पर दूसरा। इसके अलावा उनके नाम 15 अर्धशतक भी दर्ज हैं।