Advertisement
Advertisement
Advertisement

सीएसी ने सीओए से कहा,' टीम इंडिया का सपोर्टिग स्टाफ भी हम ही चुनना चाहते हैं'

नई दिल्ली, 17 अगस्त | कपिल देव, अंशुमन गायकवाड और शांता रंगास्वामी की तीन सदस्यीय क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) ने प्रशासकों की समिति (सीओए) से कहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम के कोचिंग सपोर्टिग स्टाफ चुनने की प्रक्रिया...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma August 17, 2019 • 15:23 PM
Cricket Advisory Committee
Cricket Advisory Committee (Photo: BCCI)
Advertisement

नई दिल्ली, 17 अगस्त | कपिल देव, अंशुमन गायकवाड और शांता रंगास्वामी की तीन सदस्यीय क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) ने प्रशासकों की समिति (सीओए) से कहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम के कोचिंग सपोर्टिग स्टाफ चुनने की प्रक्रिया में उन्हें भी शामिल किया जाए। 

सीएसी ने शुक्रवार को ही रवि शास्त्री को फिर से भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया है। शास्त्री 2021 में होने वाले टी-20 विश्व कप तक टीम के कोच बने रहेंगे। 

Trending


सीएसी ने सीओए को अब एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि उन्हें ही भारतीय क्रिकेट टीम का सपोर्ट स्टाफ चुनने दिया जाए।

बोर्ड के एक कार्यकारी ने आईएएनएस से इसकी पुष्टि करते हुए कहा, "कपिल देव और उनकी टीम ने सीओए को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने टीम के सपोर्ट स्टाफ चुनने की प्रक्रिया में शामिल होने की इच्छा जताई है। हालांकि यह पूरी तरह से सीओए पर निर्भर है कि वह सीएसी को यह मौका देते हैं या नहीं, क्योंकि बीसीसीआई के संविधान में यह स्पष्ट है कि चयनकर्ता ही स्पोर्ट स्टाफ का चयन करेंगे। ऐसी उम्मीद थी कि सीएसी केवल मुख्य कोच का ही चयन करेंगे।" 

यह पूछे जाने पर कि तो फिर ऐसी स्थिति में क्या होगा, कार्यकारी ने कहा, "ठीक है। आपके पास हमेशा मार्गदर्शन की संभावना हो सकती है। यह सब अब सीओए पर निर्भर है, जिन्हें सोमवार से सपोर्ट स्टाफ के चयन की प्रक्रिया शुरू करनी करनी है।" 

उन्होंने कहा, "संविधान के खिलाफ जाना सीओए के लिए मुश्किल पैदा कर सकता है क्योंकि उनके पास नया संविधान रजिस्टर्ड है। निश्चित रूप से आने वाला समय काफी दिलचस्प होने वाला है।" 

सीएसी के प्रमुख कपिल ने शुक्रवार को कहा था, "हां, वहां भी हमारी राय ली जानी चाहिए। अगर आप मुझ से पूछेंगे तो हमने सहयोगी सदस्यों के चयन प्रकिया के बारे में बोर्ड को प्रस्ताव भेजा है। अगर हम वह काम नहीं करेंगे तो यह सही नहीं होगा। हमने सीओए से कहा है कि हम उस नियुक्ति का भी हिस्सा होना चाहते हैं।" 


Cricket Scorecard

Advertisement