'1 दिन खाना नहीं खाओगे तो मर नहीं जाओगे' कहने वाले CAU में गजब भ्रष्टाचार, '35 लाख के केले, 22 लाख का पानी'
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू/उत्तराखंड क्रिकेट संघ) में गजब का भ्रष्टाचार चल रहा है। केले के लिए 35 लाख रुपए और पानी की बोतलों के लिए 22 लाख रुपए तक का बिल दिखाया गया है।
Cricket Association of Uttarakhand: क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू/उत्तराखंड क्रिकेट संघ) की मार्केट में अब जितनी भद्द पिट रही है शायद ही क्रिकेट के इतिहास में कभी ऐसा देखने को मिला हो। खिलाड़ियों को डराने-धमकाने से लेकर, जबरन वसूली और अब केले के लिए 35 लाख रुपए समेत भोजन और कैटरिंग के लिए 1.74 करोड़ रुपए से अधिक का बिल। इस मामले में पुलिस ने क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के खिलाफ अपना शिकंजा कस लिया है।
द इंडियन एक्सप्रेस के हवाले से खबर है कि उत्तराखंड क्रिकेट संघ ने ऑडिट रिपोर्ट में भोजन-कैटरिंग के लिए 1,74,07,346 रुपए और दैनिक भत्ते के लिए 49,58,750 रुपए दिखाए गए हैं। इसमें केले के लिए 35 लाख रुपए और पानी की बोतलों के लिए 22 लाख रुपए तक के भारी-भरकम बिल शामिल हैं।
Trending
ये तब है जब खिलाड़ियों का कहना है कि टूर्नामेंट और ट्रेनिंग के दौरान उन्हें भोजन तक उपलब्ध नहीं कराया जाता था। रॉबिन बिष्ट उत्तराखंड टीम के बाहरी पेशेवर ने इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत के दौरान इन आरोपों की पुष्टि की और मुंबई के खिलाफ रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल से पहले की एक दुखद घटना को याद किया
रॉबिन बिष्ट ने कहा, 'हम खेलकर जब टीम होटल लौटे और लंच के लिए गए तब होटल के कर्मचारियों ने कहा कि उन्हें हमें खाना परोसने से मना किया गया है। जब हमने टीम मैनेजर को फोन किया तो उन्होंने जवाब दिया, स्विगी या जोमैटो से कुछ ऑर्डर कर लो या भूखे रहो। एक दिन खाना नहीं खाओगे तो मर नहीं जाओगे।'
यह भी पढ़ें: 'इंडियन लोगों से कह दो कश्मीर प्रीमियर लीग 2 होने जा रहा है', शाहिद अफरीदी
उत्तराखंड विधानसभा में निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने भी इस पूरे मामले पर बोलते हुए कहा, ‘कोविड के दौरान CAU ने प्रोफेशनल फीस के तौर पर 6.5 करोड़ रुपए बांटे। उन्होंने यह पैसा किसे दिए किसी को नहीं पता? मार्च 2020 से पहले प्रोफेशनल फीस लगभग 2.75 करोड़ रुपए थी लेकिन, कोविड के दौरान 1.27 करोड़ रुपए का लंच और डिनर ये किसने किया? बहुत बड़ा भ्रष्टाचार चल रहा है। मुझे लगता है कि BCCI को हस्तक्षेप करना चाहिए।'