Cricket Association of Uttarakhand (क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड का कार्यालय)
Cricket Association of Uttarakhand: क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू/उत्तराखंड क्रिकेट संघ) की मार्केट में अब जितनी भद्द पिट रही है शायद ही क्रिकेट के इतिहास में कभी ऐसा देखने को मिला हो। खिलाड़ियों को डराने-धमकाने से लेकर, जबरन वसूली और अब केले के लिए 35 लाख रुपए समेत भोजन और कैटरिंग के लिए 1.74 करोड़ रुपए से अधिक का बिल। इस मामले में पुलिस ने क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के खिलाफ अपना शिकंजा कस लिया है।
द इंडियन एक्सप्रेस के हवाले से खबर है कि उत्तराखंड क्रिकेट संघ ने ऑडिट रिपोर्ट में भोजन-कैटरिंग के लिए 1,74,07,346 रुपए और दैनिक भत्ते के लिए 49,58,750 रुपए दिखाए गए हैं। इसमें केले के लिए 35 लाख रुपए और पानी की बोतलों के लिए 22 लाख रुपए तक के भारी-भरकम बिल शामिल हैं।

