'इंडियन लोगों से कह दो कश्मीर प्रीमियर लीग 2 होने जा रहा है', शाहिद अफरीदी
KPL 2: कश्मीर प्रीमियर लीग के अगले सीजन से पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने इंडियन आवाम और बीसीसीआई को मैसेज भेजा है।
Kashmir Premier League: कश्मीर प्रीमियर लीग का सीजन 2 शुरू होने वाला है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) इसको लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। हालांकि, बीसीसीआई KPL के पहले सीजन को लेकर बिल्कुल भी खुश नहीं था क्योंकि ये पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर और ऐसे इलाके में खेला जा रहा था जो भारत और पाकिस्तान के बीच एक विवादित भूमि है। इस बीच केपीएल सीजन 2 से पहले शाहिद अफरीदी ने बीसीसीआई और इंडियन आवाम को एक मैसेज दिया है।
दरअसल प्रेस कॉन्फ्रेंस में शाहिद अफरीदी से पत्रकार ने सवाल पूछा, 'बीसीसीआई को खासतौर से इंडियन आवाम को आप कश्मीर प्रीमियर लीग सीजन 2 के हवाले से कोई मैसेज देना चाहेंगे? और कुछ कहना चाहेंगे कि जो उन लोगों ने पिछली बार किया था वो कम से कम इस बार ना करें और क्रिकेट को होने दें।'
Trending
इस सवाल को सुनते ही शाहिद अफरीदी ने बड़े स्वैग से सवाल का जवाब देते हुए कहा, 'उनको यही मैसेज है कि कश्मीर प्रीमियर लीग सीजन 2 होने जा रहा है। हर चीज की एक एज होती है। मेरे लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि केपीएल के माध्यम से नए लड़के आएंगे। अंडर 19 के लड़के भी होंगे, कश्मीर के भी लड़के होंगे।'
यह भी पढ़ें:
'मैंने कभी ये नहीं कहा कि कश्मीर पाकिस्तान का हिस्सा होना चाहिए', शाहिद अफरीदी ने दिया जवाब |
इसी इंटरव्यू के दौरान एक और वायरल वीडियो क्लिप में बोलते हुए शाहिद अफरीदी ने कहा था, ''मैं हमेशा कश्मीरियों की बात करता हूं। मेरे ख्याल में चाहे कोई भी हो किसी भी मजहब से जुड़ा हुआ इंसान हो। अगर वहां पर जुल्म होता है तो फिर उसके खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। मैं कश्मीर में हो रहे जुल्म के खिलाफ हूं।'
केपीएल के पहले सीजन को लेकर बीसीसीआई ने कड़ी आपत्ति जताई थी। हर्षल गिब्स से लेकर मोंटी पनेसर जैसे बड़े खिलाड़ियों ने बीसीसीआई पर आरोप लगाया था कि वो उन्हें इस लीग में शिरकत ना करने के लिए धमकी दे रहे हैं। केपीएल में अफरीदी सहित कई लोकल खिलाड़ी खेलते हुए नजर आते हैं।
Win Big, Make Your Cricket Prediction Now