Kashmir Premier League: कश्मीर प्रीमियर लीग का सीजन 2 शुरू होने वाला है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) इसको लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। हालांकि, बीसीसीआई KPL के पहले सीजन को लेकर बिल्कुल भी खुश नहीं था क्योंकि ये पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर और ऐसे इलाके में खेला जा रहा था जो भारत और पाकिस्तान के बीच एक विवादित भूमि है। इस बीच केपीएल सीजन 2 से पहले शाहिद अफरीदी ने बीसीसीआई और इंडियन आवाम को एक मैसेज दिया है।
दरअसल प्रेस कॉन्फ्रेंस में शाहिद अफरीदी से पत्रकार ने सवाल पूछा, 'बीसीसीआई को खासतौर से इंडियन आवाम को आप कश्मीर प्रीमियर लीग सीजन 2 के हवाले से कोई मैसेज देना चाहेंगे? और कुछ कहना चाहेंगे कि जो उन लोगों ने पिछली बार किया था वो कम से कम इस बार ना करें और क्रिकेट को होने दें।'
इस सवाल को सुनते ही शाहिद अफरीदी ने बड़े स्वैग से सवाल का जवाब देते हुए कहा, 'उनको यही मैसेज है कि कश्मीर प्रीमियर लीग सीजन 2 होने जा रहा है। हर चीज की एक एज होती है। मेरे लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि केपीएल के माध्यम से नए लड़के आएंगे। अंडर 19 के लड़के भी होंगे, कश्मीर के भी लड़के होंगे।'