सिडनी, 29 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) पर सोमवार को जारी स्वतंत्र समीक्षा रिपोर्ट में बड़े आरोप लगाए गए हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि सीए ने 'हर हाल में जीत' का माहौल तैयार किया, जिसके कारण बाद में जाकर बॉल टैम्परिंग जैसे कृत्य को बढ़ावा मिला। एथिक्स सेंटर की ओर से की गई एक समीक्षा में सीए को अहंकारी और नियंत्रक करार दिया गया है।
इसके अलावा, इस समीक्षा रिपोर्ट में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पर यह भी आरोप लगाया गया है कि उसने 'हर हाल में जीत' हासिल करने वाला माहौल बना दिया था और इस कारण ही बॉल टैम्परिंग जैसा क्रिकेट को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया और इस कारण न सिर्फ ऑस्ट्रेलिया में बल्कि पूरी दुनिया में इस लोकप्रिय खेल जगत की छवि धूमिल हुई।
एथिक्स सेंटर की समीक्षा में यह सुझाव भी दिया गया है कि खेल की नैतिकता को शाकी निकाय द्वारा बरकरार रखे जाएं, यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए जाएंगे।