Advertisement

दिन-रात टेस्ट मैच के लिए 'ट्विलाइट टिकट' की कीमत जारी

एडिलेड, 18 मई (CRICKETNMORE): क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने बुधवार को आने वाले सत्र में गाबा में होने वाले दिन-रात्रि टेस्ट मैच के लिए विशेष 'ट्विलाइट टिकटों' की कीमत का ऐलान किया। वयस्कों के लिए टिकटों की शुरुआती कीमत 20 डालर

Advertisement
क्रिकेट आस्ट्रेलिया
क्रिकेट आस्ट्रेलिया ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 18, 2016 • 08:38 PM

एडिलेड, 18 मई (CRICKETNMORE): क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने बुधवार को आने वाले सत्र में गाबा में होने वाले दिन-रात्रि टेस्ट मैच के लिए विशेष 'ट्विलाइट टिकटों' की कीमत का ऐलान किया। वयस्कों के लिए टिकटों की शुरुआती कीमत 20 डालर रखी गई है। बच्चों के लिए टिकट की कीमत 10 आस्ट्रेलियाई डालर और परिवार के लिए टिकट की कीमत 45 आस्ट्रेलियाई डालर रखी गई है। सीए के मुताबिक, एडिलेड में खेले गए पहले दिन-रात्रि टेस्ट मैच में पहली बार जारी किए गए ट्विलाइट टिकटों से दर्शक 15-19 दिसंबर तक पाकिस्तान के खिलाफ गाबा में होने वाले टेस्ट मैच के पहले दिन से चौथे दिन तक के अंतिम दो सत्र देख सकते हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 18, 2016 • 08:38 PM

सीए के कार्यकारी महाप्रबंधक माइक मैक्केना ने कहा कि ये टिकट ज्यादा से ज्यादा दर्शकों को मैच देखने का मौका देंगे।

Trending

उन्होंने कहा, "पिछले साल एडिलेड में हुए दिन-रात्रि टेस्ट मैच को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। हमें उम्मीद है कि क्वींसलैंड में भी प्रशंसक उसी उत्साह के साथ हिस्सा लेंगे।"

सीए ने इस बात की भी पुष्टि की है कि एडिलेड में होने वाले टेस्ट मैच के टिकट 31 मई 2016 को बेचे नहीं जाएंगे क्योंकि दक्षिण अफ्रीका से इस मैच को दिन-रात्रि का कराने पर चर्चा चल रही है।

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement