Advertisement
Advertisement
Advertisement

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए आस्ट्रेलिया के सलाहकार बने माइक हसी

मेलबर्न, 16 दिसम्बर | क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने बुधवार को पूर्व आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज माइक हसी और भारत के पूर्व बल्लेबाज श्रीराम श्रीधरन को अगले वर्ष भारत की मेजबानी में होने वाले आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए आस्ट्रेलियाई टीम का

Advertisement
टी-20 वर्ल्ड कप के लिए आस्ट्रेलिया के सलाहकार बने माइक हसी
टी-20 वर्ल्ड कप के लिए आस्ट्रेलिया के सलाहकार बने माइक हसी ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 16, 2015 • 05:07 PM

मेलबर्न, 16 दिसम्बर | क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने बुधवार को पूर्व आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज माइक हसी और भारत के पूर्व बल्लेबाज श्रीराम श्रीधरन को अगले वर्ष भारत की मेजबानी में होने वाले आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए आस्ट्रेलियाई टीम का सलाहकार नियुक्त किया। हसी और श्रीधरन टी-20 विश्व कप से पहले और शुरुआती चरणों में आस्ट्रेलिया के साथ होंगे। पांच बार आईसीसी वर्ल्ड कप विजेता रह चुकी आस्ट्रेलियाई टीम अब तक टी-20 वर्ल्ड कप नहीं जीत सकी है।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज के दौरान श्रीधरन, एरॉन फिंच के नेतृत्व वाली आस्ट्रेलियाई टीम से जुड़ जाएंगे। वहीं हसी टी-20 वर्ल्ड कप के शुरुआती दो सप्ताह तक ही आस्ट्रेलियाई टीम के साथ रहेंगे। एक वेबसाइट पर बुधवार को हसी के हवाले से कहा गया है, "आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी होने के नाते टी-20 विश्व कप के लिए आस्ट्रेलियाई टीम से जुड़कर मैं बेहद खुश हूं। आस्ट्रेलियाई टीम के साथ काम करने को लेकर मैं बेहद उत्साहित हूं और आस्ट्रेलियाई युवाओं को टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों और मैच रणनीति में मदद करने के लिए पूरी तरह तैयार हूं।"

सीए के कार्यकारी महाप्रबंधक (टीम प्रदर्शन) पैट होवार्ड ने कहा है कि हसी का अनुभव उन्हें इस जिम्मेदारी के लिए बिल्कुल उचित बनाता है। होवार्ड ने कहा, "हसी विभिन्न प्रारूपों में खुद को ढालने की काबिलियत रखने वाले हमारे कुछ बेहद सफल खिलाड़ियों में से हैं। हसी के पास टेस्ट, वनडे और टी-20 सभी प्रारूप में खेलने का भरपूर अनुभव है।"

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 16, 2015 • 05:07 PM

एजेंसी

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement