Advertisement

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी देने के लिए गावस्कर को ही पोडियम पर नहीं बुलाया, बवाल के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने तोड़ी चुप्पी

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच हाल ही में खत्म हुई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के खत्म होने के साथ ही एक नया विवाद भी पैदा हो गया। ये विवाद सुनील गावस्कर से जुड़ा है।

Advertisement
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी देने के लिए गावस्कर को ही पोडियम पर नहीं बुलाया, बवाल के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलि
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी देने के लिए गावस्कर को ही पोडियम पर नहीं बुलाया, बवाल के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलि (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Jan 06, 2025 • 11:05 AM

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच हाल ही में संपंन्न हुई बॉर्डर गावस्कर सीरीज के आखिरी टेस्ट के बाद एक और नया बवाल सामने आया जब भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज की आखिरी प्रेजेंटेशन सेरेमनी में ट्रॉफी देने के लिए पोडियम पर ही नहीं बुलाया गया। ऑस्ट्रेलिया के इस फैसले से गावस्कर भी हैरान दिखे लेकिन जब सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर काफी बवाल मचा तो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस मामले पर स्पष्टीकरण दिया है। 

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
January 06, 2025 • 11:05 AM

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के सीरीज जीतने के बाद जब एलन बॉर्डर ने कप्तान पैट कमिंस को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सौंपी, तब गावस्कर बाउंड्री रोप के किनारे खड़े थे। अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की योजना ये थी कि अगर ऑस्ट्रेलिया जीतता है तो बॉर्डर ट्रॉफी प्रदान करेंगे और अगर भारत इसे बरकरार रखता है या सिडनी टेस्ट ड्रॉ कराता है तो गावस्कर ट्रॉफी प्रदान करेंगे।

Trending

एबीसी स्पोर्ट ने गावस्कर के हवाले से कहा,“सीरीज शुरू होने से ठीक पहले मुझे बताया गया था कि ये स्थिति होने वाली है। अगर भारत जीतता नहीं या सीरीज ड्रॉ नहीं कराता, तो मेरी जरूरत नहीं होगी। मैं दुखी नहीं हूं, मैं बस थोड़ा हैरान हूं। ये बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी है, हम दोनों को वहां होना चाहिए था।"

सीए के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, "हम मानते हैं कि ये बेहतर होता यदि एलन बॉर्डर और सुनील गावस्कर दोनों को मंच पर आने के लिए कहा जाता।"

Also Read: Funding To Save Test Cricket

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर पांचवां टेस्ट तीन दिन के भीतर जीत लिया और 2014/15 सीरीज के बाद पहली बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हासिल की, जहां उन्होंने घरेलू मैदान पर 2-0 से जीत दर्ज की थी।

Advertisement

Advertisement